राजस्थान शिक्षकसंघ प्रगतिशील के बैनर तले प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा जिला मंत्री कैलाश कड़वासरा के नेतृत्व में शिक्षकों ने रोष प्रकट कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ब्लॉक मंत्री तेजाराम ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू की है। उसके विरोध में तथा राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, विभिन्न संवर्गो की पदोन्नतियां,सहित 21 सूत्री मांग पत्र पर अमल करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी रानीवाड़ा को ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन से पहले सभा का आयोजन हुआ ,जिसमे कर्मचारी नेताओं ने राज्य सरकार को चेतावनी दी की यदि शिक्षको के हित पर कुठाराघात कर UPS लागू की तो राजस्थान का शिक्षक समाज सड़को पर आंदोलन करेगा। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षको ने भाग लिया।