पुलिस थाना करड़ा द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही, 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध बरामद, आरोपी को किया गिरफ्तार
करड़ा। हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशा नुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं शंकरलाल वृताधिकारी वृत रानीवाडा के सुपरविजन में अमरसिंह थानाधिकारी करड़ा मय जाब्ता द्वारा गश्त के दौरान सरहद कोटडा में खिचडो की ढाणी के पास कोटडा से थली के बेरे जाने वाली डामर सडक नाकाबन्दी शुरू की गई।
दौराने नाकाबन्दी एक व्यक्ति खेतो में से डीगांव जाने वाली डामर सडक पर चढा इतने मे उनको पुलिस की गाडी सडक पर दिखी तो एक दम वापिस मुडकर भागने लगा तो थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा पिछा कर छुटकर नशेडियो को अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध बैचने के फिराक में लादुराम पुत्र खियाराम जाति विश्नोई उम्र 62 साल निवासी कोटडा के कब्जे से 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया जाकर उक्त मुलजिम के विरूद्ध प्रकरण संख्या 69/2022 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है ।