सांचौर जिले में इन दिनों चल रही हीटवेव से बचाव और जरूरी तैयारियों को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग खासकर जयपुर से अधिकारियों को भेजकर मॉनिटरिंग करवा रहा है।
इसी संदर्भ में जिला प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रदीप चौधरी आज शुक्रवार को रानीवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। उन्होंने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपत चौधरी से केन्द्र में हीटवेव के उपचार और बचाव को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने औषधी कक्ष का मुआयना कर उनका स्टॉक और औषधियों की शोर्ट सप्लाई को लेकर जानकारी ली।
डॉ. चौधरी जो कि जयपुर में शिशु स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी है। उन्होंने रानीवाड़ा सीएचसी में वातानुकूलित सुविधाओ सहित कूलर, ठंडा पानी सहित अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विरेन्द्र हेमनानी, सीएसची प्रभारी डॉ. मसराराम चौधरी भी मौजूद रहे।
सांचौर, रानीवाड़ा सहित समूचे जिलेभर में भीषण गर्मी से लोग परेशान है। दिन में जैसे आसमान से आग गोला बरस रहा हो, दिन में सड़कों पर सन्नाटा रहता है। सुबह 9 बजे से ही उमस के साथ ही गर्म हवाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है। कई स्थानों पर होने वाली बिजली कटौती ने शहर वासियों का हाल बेहाल कर दिया है।