करोटी स्थित श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम के पास हर प्रकार की चिकित्सा क्षेत्र में 30 सालों का अनुभव है। जिसके फलस्वरूप हर तरह की हाई रिस्क डिलीवरी केसों की नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत पहुंचा रहे हैं।
रानीवाड़ा के एक निजी हॉस्पिटल में पूरा दिन भर्ती रखने के बाद बोला, सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती साक्षीदेवी पत्नी जितेंद्र माहेश्वरी निवासी पंचेरी (जसवंतपुरा) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन रानीवाड़ा के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए। जहां पूरा दिन भर्ती रखने के बाद रात में सिजेरियन ऑपरेशन का बोला अन्यथा बच्चे की जान का जोखिम बताया। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। अतः वहां से रवाना होकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर से मिले। डॉक्टर ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
पहली डिलीवरी, गर्भ में उल्टा बच्चा, हाई बीपी, हाइट कम और खून की कमी व महिला गूंगी बहरी होने की वजह से डीसा, पालनपुर और आबूरोड के डॉक्टरों ने बोला सिजेरियन ऑपरेशन, परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल, जहां अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती शांतिदेवी पत्नी प्रकाश कुमार देवासी निवासी राजपुरा मंडार (रेवदर) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन डीसा ले गए। जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद पहली डिलीवरी गर्भ में उल्टा बच्चा,गर्भवती महिला की हाइट कम, हाई बीपी और खून की कमी की वजह से वहां के डॉक्टरों ने सिजेरियन ऑपरेशन का बोला। परिजन वहां से रवाना होकर पालनपुर और आबूरोड दोनों जगह दिखाया। वहां भी उन्हें सर्जरी ऑपरेशन का ही बोला। अंततः परिजन अपने किसी परिचित के कहने पर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टरों की टीम ने परिजनों को पूर्ण आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। सभी ने डॉक्टरों की टीम का आभार प्रकट किया।
10 वर्षों के बाद बच्चा रुकने पर डिलीवरी के समय गर्भवती महिला को सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन, परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल, अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती कवितादेवी पत्नी संजय भाई राव निवासी भाटकडा कोट गली नंबर 3 (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में ले गए। जहां शादी के 10 साल बाद गर्भ रुकने की वजह से प्रिशियस प्रेगनेंसी बताकर सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। अतः वहां से रवाना होकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने परिजनों को पूर्ण आश्वस्त किया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनो को सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टरों की टीम का कोटि कोटि अभिनंदन किया।
नॉर्मल डिलीवरी की चाह में अहमदाबाद से गर्भवती महिला पहुंची करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती निरमादेवी पत्नी विक्रम कुमार कोली निवासी रामपुरा (रेवदर) हाल निवासी अहमदाबाद नॉर्मल डिलीवरी की चाह में अहमदाबाद से 206 किलोमीटर की दूरी तय कर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंची गर्भवती महिला क्योंकि शादी के 7 वर्षों बाद गर्भ रुकने पर अहमदाबाद के डॉक्टरों ने इसे प्रिशियस प्रेगनेंसी बता कर सिजेरियन ऑपरेशन का बोला था। लेकिन श्री रामदेव हॉस्पिटल में परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई परिजनों ने डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया।