मनरेगा श्रमिकों को एनजीओ ने छाते एवं ग्लुकोज़ डी के पैकेट व पानी की बोतल बांटकर बताए हिटवेव से बचाव के उपाय, प्रभाकर सेवा संस्थान ने नरेगा मजदुरो को छाते एवं ग्लुकोज़ डी के पैकेट व पानी की बोतल बांटकर बताए हिटवेव से बचाव के तरीके, तेज गर्मी में जब एनजीओ ने ली मनरेगा श्रमिकों की सुध तो खिल उठे महिलाओं के चेहरे बोली भगवान आपका भला करे
रानीवाड़ा। नर सेवा ही नारायण सेवा है। नर सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं हो सकता। ऐसा उदाहरण कस्बे में मंगलवार को देखने को मिला। तेज गर्मी में काम कर रहे मनरेगा मजदुरो का दर्द एक स्वयंसेवी संस्था ने महसूस किया। प्रभाकर सेवा संस्थान रानीवाड़ा द्वारा मंगलवार को रानीवाड़ा निकटवर्ती लोमी नाड़ी में काम कर रहे मनरेगा मजदुरो को छाते एवं ग्लुकोज़ डी के पैकेट व पानी की बोतल निरूशुल्क वितरित कर एनजीओ के वालिंटियरो ने मनरेगा मजदुरो को हिटवेव से बचाव के उपाय बताए।
प्रभाकर सेवा संस्थान के वालिंटियर कैलाश कुमार ने मनरेगा श्रमिकों को हिटवेव से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में श्रमिकों को अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को घर से कार्य स्थल पर आते समय एवं घर जाते समय छाया के लिए छाते का उपयोग करना चाहिए एवं एनजीओ द्वारा वितरित किए गए ग्लुकोज़ डी के पैकेट को अत्यधिक गर्मी में आवश्यकता अनुसार पानी में मिलाकर पीना चाहिए।
प्रभाकर सेवा संस्थान के सचिव समाजसेवी अमृत पुरोहित ने बताया कि एनजीओ द्वारा मंगलवार को मनरेगा मजदुरो को निःशुल्क छाते एवं ग्लुकोज़ डी के पैकेट व पानी की बोतल वितरित करके हिटवेव से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि इस तेज गर्मी में मनरेगा श्रमिक कार्यस्थल पर आते समय एवं कार्यस्थल से घर जाते समय तेज धुप से बचाव के लिए छाते का उपयोग कर सकें एवं पानी की बोतल मिलने से उन्हें घर से साथ में पेयजल लाने में सहुलियत रहेगी ।
पुरोहित ने बताया कि हिटवेव को देखते हुए एनजीओ द्वारा पिछले एक सप्ताह से हिटवेव से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी जब तक हिटवेव का प्रकोप रहेगा एनजीओ द्वारा मनरेगा मजदुरो सहित दिहाड़ी मजदुरो को छाते एवं ग्लुकोज़ डी के पैकेट व पानी की बोतल इत्यादि निरूशुल्क वितरित कर हिटवेव से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा । निःशुल्क छाते एवं ग्लुकोज़ डी के पैकेट व पानी की बोतल पाकर प्रसन्न नरेगा श्रमिकों ने मुस्कुराते हुए स्थानीय भाषा में स्वयंसेवी संस्था का आभार व्यक्त किया।
समाजसेवी अमृत पुरोहित ने कहा कि नौतपा भी एक तरीके से प्राकृतिक आपदा है। ऐसे समय में भामाशाहों सहित सक्षम लोगों को आगे आकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मानव सेवा से बढ़कर कोई नेक कार्य नहीं है। इसी विचारधारा के साथ एनजीओ पिछले लम्बे समय से सामाजिक सरोकार के कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में भी एनजीओ द्वारा मानव सेवा के कार्य क्रिएटिव सोच के साथ निरंतर जारी रखें जाएंगे। समाजसेवी अमृत पुरोहित ने आमजन से भी इस हिटवेव एवं तेज गर्मी में जरूरतमंद लोगों सहित बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करने की अपील की है। इस मौके पर एनजीओ के वालिंटियर कैलाश कुमार, केराराम चौधरी मनरेगा मेट नानजीराम चौधरी श्रमिक पवनी देवी,अम्बा देवी,पुरी देवी,कमला देवी,जोशना देवी वर्षा देवी सहित कई लोग मौजूद थे।