निराश्रित बच्चों का आसरा वात्सल्यधाम: आरएएस बिश्नोई
रानीवाड़ा:- निकटवर्ती स्थित स्वामी श्री आत्मानंद सेवा संस्थान वात्सल्यधाम में नव चयनित आर.ए.एस जगदीश विशनोई के पहुंचने पर संस्थान में उनका स्वागत किया गया । संस्थान निदेशक अमृत पुरोहित ने नव चयनित आर.ए.एस जगदीश विशनोई को शुभकामनाएं देते हुए साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
नवचयनित आर.ए.एस जगदीश विशनोई ने कहा कि संस्थान द्वारा सामाजिक सरोकार के जो कार्य किए जा रहे हैं वो वास्तव में सराहनीय है। असहाय बच्चों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। उन्होंने बताया कि असहाय बच्चों की सेवा करना भगवान की सेवा के बराबर है क्योंकि अपने स्वयं के बच्चों की सेवा तो प्रत्येक मां-बाप करते हैं! परंतु ऐसे बच्चे जिनके सिर से मां बाप का साया उठ गया हो उनकी देखभाल व पालन पोषण करने वाले संसार में बिरले ही लोग होते हैं।
उन्होंने कहा कि वात्सल्यधाम सच्चे मायने में निराश्रित बच्चों का आसरा है। गौरतलब है कि आर.ए.एस भर्ती 2021 में जगदीश विशनोई का प्रदेशभर में 69 वीं रैंक से चयन हुआ है। इस अवसर पर सुरेश कुमार जिगनेश कुमार कैलाश कुमार केराराम चौधरी सहित वात्सल्यधाम के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।