जयपुर। प्रदेश में अब आपकी फरमाईस पर सरकारी स्कूलों, हॉस्पिटलों और कॉलेजों के नाम बदले जा सकेंगे। राज्य सरकार ने नीति बनाने का फैसला किया है। इसके लिए आज शासन सचिव सुधीर शर्मा ने आदेश जारी कर एक मंत्रीमंडलीय समिति बनाई है। समिति के अध्यक्ष के रूप में उप मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, आयुर्वेद, योग एवं होम्योपैथी (आयुष) विभाग, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा,
सदस्य के रूप में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर और दूसरे सदस्य के रूप में विद्यालयी शिक्षा विभाग, स्कूल एजूकेशन, पंचायती राज तथा संस्कृत शिक्षा विभाग मंत्री मदन दिलावर को लिया गया है। इसके अलावा विभागों के सचिव, प्रमुख शासन सचिव, भी बतौर सदस्य होंगे।
आपको देते है कि प्रदेश में सरकार के गठन के बाद कार्यकर्ताओं की मांग थी कि कांग्रेस सरकार के समय नामकरण हुए संस्थानों के बदले जाऐ। इसके साथ, नए नाम के लिए लंबित पत्रावलियों का निस्तारण किया जाए। इसके लिए समिति का गठन किया गया है।