जालोर 14 अगस्त। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों में 31 मई, 2024 तक रिक्त पदों पर उप चुनाव माह अगस्त-2024 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही भीनमाल नगरपालिका के वार्ड संख्या 20 के क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जो चुनाव समाप्ति तक लागू रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रमानुसार नगरपालिका भीनमाल में वार्ड संख्या 20 में सदस्य पद के उप चुनाव के लिए 20 अगस्त (मंगलवार) लोकसूचना जारी की जायेगी तथा 24 अगस्त, 2024 (शनिवार) को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। 27 अगस्त, 2024 (मंगलवार) को प्रातः 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा 29 अगस्त, 2024 (गुरूवार) को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापिस लिये जा सकेंगे तथा 30 अगस्त (शुक्रवार) को चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। 5 सितम्बर, 2024 (गुरूवार) को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा तथा 6 सितम्बर, 2024 (शुक्रवार) को प्रातः 9 बजे से मतगणना करवाई जायेगी।