रानीवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला सांचौर की जिला स्तरीय बैठक शिक्षक भवन में जिलाध्यक्ष झालाराम परिहार की अध्यक्षता में आज रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष केसाराम मेहरा ने शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दों, अधिशेष शिक्षकों का समायोजन, सभी संवर्गों की डीपीसी, बकाया एसीपी आदि शीघ्र करने हेतु संगठन के माध्यम से विभाग एवं राज्य सरकार से मांग रखने की बात कही।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भेराराम मांजु प्रदेश, महामंत्री चमनाराम देवासी, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहरदान चारण ने संगठनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कहीं। जिला मंत्री हरिराम खिलेरी ने सदस्यता अभियान पर विचार प्रकट किए। बैठक को सेवानिवृत शिक्षाविद वीरमाराम गुरु, करनाराम देवासी, भागीरथ खीचड़, तगाराम बामनिया ने भी संबोधित किया।
सांचौर जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष नेमीचंद खोरवाल सांचौर, चितलवाना नरेंद्र भरनावा, रानीवाड़ा कृष्णकुमार चौहान, सरनाऊ हनुमानराम साहू ने शिक्षकों की विविध समस्याएं एवं सदस्यता अभियान की प्रगति के बारे में बताया गया। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु अति शीघ्र शिक्षा अधिकारियों से वार्ता करने का निर्णय लिया गया।
विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष द्वारा सबोधन करते हुए सदस्यता अभियान को जोर जोर से चलाया जा रहा है। समय-समय पर डीपीसी किए जाने, अधिशेष शिक्षकों का समायोजन किया जाए। इस प्रकार की समस्याओं पर भी चर्चा की गई और इन समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता करने के लिए बात रखी जाए।
करनाराम देवासी को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में भागीरथराम, करनाराम देवासी, चितलवाना ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार भरनाडा,़ सांचौर ब्लॉक अध्यक्ष नेमीचंद खोरवाल, साचौर ब्लाक अध्यक्ष हनुमानराम साऊ, रानीवाड़ा ब्लाँक अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौहान, मावाराम चौधरी, तगाराम बामनिया, गेनाराम डेडवा, जयन्तिलाल वाघेला, ओम प्रकाश सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।