रानीवाड़ा। रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज रानीवाडा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर के अंतिम दिन श्री कृष्ण लीला का नाटकीय प्रस्तुतीकरण किया गया। प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार उब्बा ने बताया कि विशेष शिविर के समापन के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा श्री कृष्ण लीला का जीवंत नाटकीय प्रस्तुतीकरण किया जिसमें कृष्ण जन्म घटना, यमुना नदी का आशीर्वाद, बालकृष्ण की क्रीड़ाएं, कृष्ण राधा की अठखेलिया, कृष्ण गोपियों की लीलाओं के सहित महाभारत के विभिन्न घटनाओं की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम में महाभारत से धुतक्रीड़ा एवं द्रोपदी चीरहरण, अभिमन्यु वध, दुःशासन वध, कर्ण वध, दुर्याेधन वध का प्रस्तुतीकरण किया। सचिव डॉ. भागीरथ बिश्नोई सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन पढकर सुनाया, निदेशक डॉ रोहित बिश्नोई ने आगन्तुक मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था संरक्षक नरेन्द्र कुमार बिश्नोई ने महाविद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मानित किया। इस अवसर पर ऋतुराजसिंह, दिनेश सोलंकी, भाणाराम बोहरा, हाजाराम देवासी, नरपतदान चारण, देवाराम प्रजापत इत्यादि ने कार्यक्रम की शोभा बढाई।
प्रथम दिन राष्ट्रीय सेवा योजना का इतिहास, संगठन, उद्देश्य, लोगो, वर्तमान योजना के महत्त्व को समझाया, श्रमदान महाविद्यालय परिसर में हुआ, इसके उपरान्त ज्वलंत समस्या 21वीं सदी का भारत एवं 2047 का विकसित भारत विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्थान कमलेश कुमार (हाडी रानी दल) एवं द्वितीय स्थान भागवंती कॅवर (सुभाष चन्द बोस दल) ने प्राप्त किया।
विशेष शिविर के दूसरे दिन सर्वप्रथम योग शिविर का नरेन्द्र कुमार बिश्नोई (संरक्षक), पतंजली योगपीठ जालोर के प्रभारी शैतानसिंह राव एवं कोषाध्यक्ष मोहन सुथार व प्राचार्य के सानिध्य में योग का अभ्यास कराया गया एवं स्वास्थ्य जागरूकता दन्त चिकित्सक अशोक कुमार चौधरी जीवन अस्पताल रानीवाडा ने स्वयंसेवकों को बचपन के दांत से युवाओं के दांत एवं वृद्धजनों में होने वाली समस्याओं की विस्तृत दी।
इस अवसर पर रस्साकसी में प्रथम स्थान शिवाजी दल एवं द्वितीय स्थान हाडी रानी दल ने प्राप्त किया और गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान शिवाजी दल, हाडी रानी दल ने प्राप्त किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन पूर्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का अभ्यास और सर्वप्रथम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छ एवं हरा परिसर में प्रथम व द्वितीय स्थान अमृतादेवी दल और मीरादेवी दलों ने प्राप्त किया।
परम्परागत जल संरक्षण एवं रक्तदान पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम सुभाषचन्द बोस एवं शिवाजी दल, द्वितीय स्थान हाडी रानी दल ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुये आन-बान और शान की प्रतीक पगड़ी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान दीपक कुमार, भागवंती कॅवर ने प्राप्त किया।
तीसरे दिन के अन्तिम सत्र में संस्कृति, रीति-रिवाज, इतिहास को सजीव करते हुये वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान भागवंती कॅवर, ऋतिक जोशी व हिना कुमारी ने प्राप्त किया। शिविर के चौथे दिन प्लास्टिक मुक्त रानीवाडा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जो महाविद्यालय के संरक्षक, निदेशक, सचिव, प्राचार्य, व्याख्याताओं के सानिध्य में हुई।
इसके बाद श्रमदान व गुब्बारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम आकाश राणा(शिवाजी दल) व द्वितीय स्थान ईश्वर कुमार (हाडी रानी दल) प्राप्त किया। शिविर के पाँचवे दिन सर्वप्रथम उठो समाज के लिये गीत के माध्यम से स्वयंसेवकों में जोश भरा गया। बदलते मौसम व परिस्थिति के अनुसार पाक कला एवं पाक सज्जा विविध दलों ने प्रभारियों के नेतृत्त्व में स्वयंसेवकों ने प्रदर्शन किया जिसने प्रथम व द्वितीय स्थान मीरादेवी दल व सुभाषचन्द बोस दल ने प्राप्त किया।
शिविर के छठे दिन पर स्व. रघुनाथ बिश्नोई की 35वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री, चिकित्सा व स्वास्थ्य, विधि एवं न्याय चुनाव तथा संसदीय मामलों के विभाग का सफल नेतृत्त्व किया। शिविर के सातवें दिन वार्षिक उत्सव उमंग में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का समापन किया ।