देश के गौ वंश में फैल रही लम्फी महामारी से गौ वंश को बचाने के सरकार, समाज सेवी संस्थाओं के साथ अब क्षैत्र के भामाशाह भी आगे आ रहे हैं, इस महामारी लम्फी वायरस के चपेट में आने वाले गौ वंश की चमड़ी में गांठें बन जाती है, जिसके बचाव व उपचार के लिए गायों को बार बार फिटकरी व फिनायल युक्त पानी से नहलाया जाता है, जिससे लम्फी वायरस से गौ वंश को बचाया जा सकता है।
इसी कड़ी में भीनमाल क्षेत्र के भागल सेप्टा निवासी भामाशाह भवसिह पुत्र चिमनसिह जी भोमिया राजपूत ने गायों को नहलाने व दवाई छिड़काव करते समय पशुपालकों व मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा हेतू 25000 मेडिकल दस्ताने उपखंड अधिकारी भीनमाल जवाहर चोधरी को सुपुर्द किए।
जिन्हें पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी के माध्यम से क्षैत्र की गौशालाओं व पशु चिकित्सा केन्द्रों पर भिजवाया जाएगा। इन्हीं भामाशाह भवसिह भोमीया राजपूत के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान भीनमाल प्रशासन को 41 आक्सिजन कन्सनटेटर मशीनें भी भेंट कर कोरोना महामारी में मानव जीवन को बचाने में अमुल्य योगदान दिया गया था।
इस दौरान उपखंड अधिकारी जवाहर चौधरी, भामाशाह भवसिह चिमनसिह जी भोमिया राजपूत,भीनमाल प्रधान किरण भारतीय, पुखराज विश्नोई जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल जालोर, भीनमाल उपप्रधान प्रतिनिधि मीठुसिह भोमिया राजपूत , सर्जनसिह भोमिया राजपूत, भरतसिंह भोजाणी, बाबुनाथ गुन्दाऊ, भारताराम देवासी, एडवोकेट पृथ्वीसिंह बागोड़ा, ओमप्रकाश तेतरवाल, धेवरराम गोदारा, जीवाराम परमार सहीत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।