रानीवाड़ा। आगामी 13 अगस्त को आयोजित होने वाली लोक अदालतों में ज्यादा से ज्यादा प्रभावितों व पीड़ितों के साथ न्याय दिलाने सहित आयोजन को सफल बनाने के लिए रानीवाड़ा में सामूहिक प्रयास शुरू कर दिए गए है। लोक अदालत को भव्य, सरल, सुलभ बनाने के लिए आमजन से सलाह मश्विरा लिए जा रहे है। इसको लेकर आज स्थानीय न्यायिक मजिस्ट्रेट के अवकाशागार में तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज सांखला की अध्यक्षता में वकिलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बता देते है कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में सिया रघुनाथदान चारण, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के निर्देशानुसार आगामी 13 अगस्त को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में अध्यक्ष सांखला ने आगामी लोक अदालत में समझाईश के माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों को निस्तारित करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान अधिवक्ताओं से लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किए गए। इस अवसर पर सहायक अभियोजन अधिकारी हरेंदकुमार डागर, बार अध्यक्ष जानु प्रशांत, अधिवक्ता श्रवणसिंह देवड़ा, मोहनलाल विश्नोई, रमेश कुमार सैन, अमृतलाल कटारिया, भोपालसिंह व वीरबहादुरसिंह समेत कई अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी अधिवक्ताओं ने सकारात्मक रूप से लोक अदालत को सफल बनाने के लिए दिल से सहमति प्रदान की।