एक गर्भवती महिला के खून की कमी तो दूसरी गर्भवती महिला को सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल से उदयपुर रेफर किया दोनो पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल दोनो की डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी का नॉर्मल डिलीवरी करवाने में वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज है। जो डिलिवरी कोई नहीं करवा सकता वो डॉक्टर एस एस भाटी बिलकुल सरलता से करवा लेते है। जिसकी बदौलत पूरे संभाग से गर्भवती महिलाएं करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच रही है।
ऐसा ही एक वाकिया हुआ जब श्रीमती शोभादेवी पत्नी अजाराम माजीराणा निवासी झाक (जालोर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल ले गए। जहां जांच के दौरान पता चला कि गर्भवती महिला के खून में कणों (प्लेटलेट्स) की कमी है। जिसकी वजह से वहां के डॉक्टर्स ने हाई रिस्क डिलीवरी बताकर उदयपुर के लिए रेफर किया और सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। परिजन ये सुन घबरा गए किंतु स्थानीय परिचित के कहने पर सिरोही से छुट्टी लेकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया और कुछ ही समय में बिना चीरा बिना टांका के सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
इसी तरह श्रीमती भावना कंवर पत्नी खुशपाल सिंह राठौड़ निवासी डांगराली (रेवदर) के हिमोग्लोबिन मात्र 5 ग्राम होने की वजह से क्षेत्र के दर्जन भर हॉस्पिटलों ने गर्भवती महिला को आगे रेफर किया और पहले खून चढ़ाने की बात की। अंततः परिजन गर्भवती महिला को लेकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में बिना खून की एक बूंद जाया किए बिना चीरा बिना टांका के सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।