रानीवाड़ा। श्री रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रधान संरक्षक नरेन्द्र कुमार बिश्नोई, प्रधान सचिव डॉ. भागीरथ बिश्नोई तथा प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार उब्बा ने सेना के शस्त्रों व गणवेश पर पुष्पांजली अर्पित कर किया।
महाविद्यालय के प्रधान संरक्षक नरेन्द्रकुमार बिश्नोई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय सेना के जवानों के बलिदान को याद किया। छात्रों को देश सेवा के लिए अभिप्रेरित किया। प्रधान सचिव डॉ. भागीरथ बिश्नोई ने छात्रों को कारगिल विजय दिवस की महत्ता बताते हुए शहीदों को वैचारिक श्रद्धांजली अर्पित की।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में छात्राध्यापिका कृष्णा कुमारी ने कारगिल युद्ध घटनाक्रम पर प्रकाश डाला। छात्राध्यापक राजेश कुमार ने कविता के माध्यम से शहीदों को याद किया। सोमाराम, भावेश कुमार, सुरेन्द्रसिंह, रोहित नामा आदि छात्राध्यापकों नें भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में विश्राम मीणा, गणपत वाघेला, मंछाराम सोलंकी, श्रीमती कौशल्या उब्बा, रामसहाय मीणा, भंवराराम गर्ग, श्रीमती ममता, नेनाराम सीरवी, प्रकाश कुमार, महेन्द्र गिरी, विक्रम कुमार, हितेश कुमार, अशोक महान, जुजारसिंह आदि आचार्यगण एवं किर्ती जोशी व इन्द्रदास वैष्णव कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें, मंच का संचालन आचार्य सतीश कुमार ने किया।