रानीवाड़ा। क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों के बदलने के बाद अपराध पर प्रभावी कार्यवाही शुरू हो गई है। करड़ा थाना पुलिस को लंबे अरसे के बाद अवैध शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल हुई है।
डीएसपी पुष्पेन्द्र वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थो के तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही को लेकर उच्चधिकारियों के निर्देशों के तहत कार्यवाही की गई है। मुखबिर की तंत्र की मदद से करड़ा पुलिस ने थानाधिकारी दीपसिंह चौहान और उनकी टीम ने अरणाय गांव की सीमा में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 312 कार्टून पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की बोतल और 22 कार्टून पव्वे बरामद किए है।
वर्मा ने बताया कि अरणाय निवासी देवगिरी पदमगिरी गोस्वामी 42, सुरेशकुमार बंशीलाल सुथार 30 को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब के परिवहन के अवैध धंधे में इस्तेमाल की गई पीकअप आहन क्रमांक आरजे 46 जीए 3083 को भी जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 1954, 14/57 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
इस कार्यवाही में एसएचओ दीपसिंह चौहान के साथ कालुराम, खुमाराम, कृष्णकुमार, सुश्री विमला, चिमनाराम सहित टीम ने सहयोग प्रदान किया।