आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों पर कार्यवाही में प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जा रहा है।
बागोड़ा। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल ननामा व जालोर से आदिवासी जयेश भील ने भील आदिवासी परिवार जालोर की टीम के साथ मिलकर सुराणा जाकर इंद्रकुमार मेघवाल के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही जालोर पुलिस प्रशासन की लापरवाही व राजस्थान सरकार के दोहरे मापदंड रवैया कार्यवाही के कारण जालोर में आदिवासियों और दलितों पर दिन प्रतिदिन अत्याचार बढ़ रहे है।
पिछले डेढ़ साल से आदिवासियों पर दिन प्रतिदिन रेप हत्याओं जेसे मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों पर कार्यवाही में प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। जिससे आदिवासी परिवार को आज तक एक भी मामले में न्याय नहीं मिला। जिसके विरुद्ध में भील आदिवासी परिवार रानीवाड़ा व बागोड़ा, सायला, जसवंतपुरा, जालोर के साथियों द्वारा भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बेनर तले डुंगरवा सेधाराम भील हत्याकांड इंद्र मेघवाल हत्याकांड मामले को लेकर उपखंड अधिकारी बागोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर अशोक कुमार भील, नरेश कुमार आलड़ी, प्रभाराम, आदिवासी जयेश भील, भील दीपा राम, हरीश रोड़ा, परेश भील, लक्की मईडा प्रतापगढ़, राम निनोमा, गणपत भील, राणाराम भील, गब्बानाराम भील समेत सेकडों की संख्या में लोग मौजूद रहे।