मुलजिम श्रवण कुमार पर 2000 रूपये, मोहन उर्फ मुन्ना व अशोक गोदारा पर 1000-1000 रूपये का ईनाम घोषित, करीब 15 दिनों तक लगातार 2500 किमी पिछाकर दबिशे देकर मुलजिमों को दस्तयाब किया गया, मुलजिम जोधपुर कमिश्नरेट के अलावा बाड़मेर, सिरोही, जालोर तथा दिल्ली व गुजरात राज्य में भी वांछित, पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में एक बोलेरो केम्पर तथा पुलिस थाना गिड़ा, बाड़मेर में एक स्कॉर्पियों वाहन उक्त टीम द्वारा बरामद करवायी गयी।
घटना का विवरण-
आयुक्तालय जोधपुर में एसयुवी वाहनांे की चोरी की वारदातों की रोकथाम एवं वांछित ईनामी सक्रिय वाहन चोरांे की धरपकड़ के लिए रविदत गौड़ आईपीएस पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जोधपुर द्वारा दिशानिर्देश डॉ. अमृता दूहन आईपीएस पुलिस उपायुक्त जोधपुर (पूर्व) को दिये गये, जिस पर नाजिम अली अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व एवं देरावर सिंह सोढा सहायक पुलिस आयुक्त जोधपुर पूर्व के निकटतम सुपरविजन मे एयरपोर्ट थानाधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना एयरपोर्ट के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा तकनीकी आसुचना संकलन, सीसीटीवी फुटैज, तकनीकी कौशल व मुखवीर तंत्र को विकसित कर पूर्व में चोरी के प्रकरणों में वाछित रहे शातिर वाहन चोरांे को चिन्हीत किया गया तो बाड़मेर जिलें के बायतु थानान्तर्गत शातिर वाइन चोरांे की एक सक्रिय गैंग का पता चला जिसमें से तीन सर्वाधिक वांछित अपराधियों श्रवण देवासी, मोहनलाल उर्फ मुन्ना व अशोक गोदारा उर्फ असु को चिन्हित किया गया।
बता देते है कि श्रवण देवासी पर दो हजार व मोहनलाल उर्फ मुन्ना व अशोक गोदारा उर्फ आसु पर हजार हजार रूपये का ईनाम पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व द्वारा घोषित किया गया। उक्त तीनों आरोपियों की तलाश जोधपुर सिरोही बाड़मेर जैसलमेर दिल्ली व गुजरात राज्य की पुलिस द्वारा भी उनके यहाँ वाहन चोरी के प्रकरणों में की जा रही है। जोधपुर आयुक्तालय की टीम ने बाड़मेर, बालोतरा, सांचोर, गुजरात क्षेत्र में लगातार 2500 किमी. तक पुलिस के समन्वय एवं सहयोग से पन्द्रह दिनो तक पीछा करते हुए इन्हें धर दबोचा तथा इनके कब्जे से 4 स्कार्पियो 2 बोलोरो कैम्पर 1 ब्रेजा. 1 झुंडई आई 20, 1 मारूती ईको कार, 1 केटीएम मोटरसाईकल व 1 बजाज प्लेटीना मोटरसाईकल जो की जोधपुर शहर बाडमेर जैसलमेर व गुजरात से चोरी की हुई बरामद की गई। इनके अलावा पूछताछ में और अन्य वाहन चोरी की वारदातें स्वीकार की गई है जिसमें बरामदगी के प्रयास जारी है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का विवरण
श्रवण देवासी पुत्र लिखमाराम उम्र 22 साल जाति देवासी निवासी नोसर पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर, मोहनलाल उर्फ मुन्ना सारण पुत्र शोभाराम उम्र 25 साल जाति जाट निवासी बायतु चिमनजी पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर, अशोक गोदारा उर्फ असु पुत्र गंगाराम उम्र 19 साल निवासी नरसाली नाडी कोलु पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर है।
शेष वांछित अभियुक्तगण
दिनेश डोगियाल पुत्र गंगाराम जाति जाट निवासी-सनपा पुलिस थाना सिणधरी जिला बाड़मेर, सुरेश पटेल निवासी- वाराखोडा तहसील थराद जिला- पालनपुर गुजरात, उक्त शातिर अपराधी एसयुवी एवं लग्जरी गाड़ियो यह बाइकों को चोरी कर डोडा पोस्त के तस्करों को उपलब्ध कराते हैं। चोरी के पाइन से तस्करों के लिए मुफीद रहता है। श्रवण देवासी स्कॉपीयो चोरी करने में एक्सपर्ट है। यह तस्करों द्वारा डिमांड किए जाने पर उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए हाईटेक सॉफ्टवेयर डिवाइस से स्कॉर्पियो को बिना उसकी चाबी के 1-5 मिनट में स्टार्ट कर लेता है। वाहन को कुछ दिन अपने पास रख तस्करों को बेच देता है। उसके द्वारा उपलब्ध कराए कई स्कॉर्पियों डोडा तस्करी में पकड़ी गई है।
विशेष योगदान
इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे रमेश चौधरी कानि 441 (साईबर एक्सपर्ट ) व सुरेश चौधरी कानि 879 द्वारा आसुचना संकलन तकनीकी कोशल व सीसीटीवी फुटेज का गठन विशलेषण द्वारा उक्त चौरी की वारदातो को खुलाने में अहम भुमिका रही। थाना हाजा पर पुर्व में भी हुई नकबजनी की वारदातो को ट्रैस आउट करने मे इन कानिस्टेबल का विशेष योगदान रहा।
पुलिस टीम
कैलाश कुमार विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना एयरपोट, हरीमन मीणा उनि पुलिस थाना एयरपोर्ट जोधपुर पुर्व, नवरसिंह सारण उनि पुलिस थाना रातानाडा जोधपुर पुर्व, राकेश सिंह सउनि साईबर सैल जोधपुर पुर्व, रामखिलाडी एचसी 1879 पुलिस थाना एयरपोर्ट जोधपुर पुर्व, शिवदान राम एचसी, पुलिस थाना एयरपोर्ट जोधपुर पूर्व, पुनाराम कानि पुलिस थाना रातानाडा जोधपुर पुर्व, हरीराम कानि पुलिस थाना एयरपोर्ट जोधपुर पुर्व, राजुराम कानि पुलिस थाना एयरपोर्ट जोधपुर पुर्व, राजेन्द्र कानि पुलिस थाना एयरपोर्ट जोधपुर पूर्व, गणपतराम कानि साईबर सैल जोधपुर पूर्व है।
अन्य सहयोगी पुलिस टीम
ओमप्रकाश चौधरी उनि थानाविकारी पुलिस थाना बायतु बाडमेर, सुरेन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी बाडमेर, धर्माराम कानि आसुचना अधिकारी पुलिस थाना बायतु बाडमेर, मांगीलाल कानि पुलिस थाना बायतु बाड़मेर है।
गिरफ्तार सुदा आरोपी निम्न वारदातो में वांछित है
श्रवण देवासी पुलिस थाना बनाड जोधपुर पूर्व के प्रकरण संख्या 28/2022 धारा 379 भादस, पुलिस थाना वासनी जोधपुर पश्चिम के प्रकरण संख्या 280/2022 धारा 379 भाटस, पुलिस थाना बोरानाडा जोधपुर पश्चिम के प्रकरण संख्या 97/2022 धारा 379 भादस 04. पुलिस थाना प्रतापनगर जोधपुर पश्चिम के प्रकरण संख्या 488/21 धारा 379 भादस व प्रकरण संख्या 63/2022 धारा 379 भादस, पुलिस थाना आबुरोड सिरोही के प्रकरण संख्या 44 / 2022 धारा 379 भादस 02 मोहन लाल उर्फ मुन्ना सारण बाडमेर के विभिन्न थानो से व अन्य जिला से बाईक कैम्पर व स्कोर्पियो चोरी की वारदातो मे वांछित है।