राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र रानीवाड़ा के नव मतदाताओं को ईवीएम एवम मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आजोदर , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव, यूके गर्ल्स कॉलेज आजोदर एवम रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज रानीवाड़ा में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी रानीवाड़ा रामलाल ने सभी नव मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया को समझाया तथा छात्र-छात्रा जिन्होंने 18 वर्ष की आयु को प्राप्त कर लिया है उन सभी को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की। सभी छात्रों को वोटर हेल्प लाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई।
मतदान करने की दिलवाई शपथ
विधान सभा क्षेत्र रानीवाड़ा के सभी 245 मतदान बूथों पर बीएलओ के द्वारा विद्यार्थियों एवं मतदाताओं को आगामी विधानसभा में स्वस्थ लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदान करवाने की शपथ दिलवाई गई।