जोधपुर। बीकानेर जिले के नोखा तहसील के काकरा गांव में रहने वाली सुश्री परी विश्नोई का चयन 2019 में भारतीय लोक सेवा आयोग में आईएएस में 30वीं रैंक पर हुआ था। 21 महिने तक मसूरी ट्रैनिंग लेने के बाद अब परी को भारत सरकार ने पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय में सहायक सचिव पद पर पोस्टिंग मिली है।
आपको बता देते है कि आईएएस परी विश्नोई समाज की पहली महिला है जिसका सीधा चयन हुआ है। इनके दादा गोपीराम विश्नोई चार बार काकरा गांव के सरपंच रहे। इनके पिता मणीराम विश्नोई प्रसिद्ध वकिल है। माताजी सुशीला विश्नोई अजमेर जीआरपी में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत है।
मारवाड़ को अपनी बेटी पर गर्व है। जिसने सीधी भर्ती में देश में 30वां स्थान हासिल कर केन्द्र सरकार में नौकरी मिली है। शुरूआती पढ़ाई अजमेर में सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल में की। बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री हासिल कर सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। बाद में अजमेर एमडीएस से राजनीति विज्ञान में एमए किया। 2019 की यूपीएससी परीक्षा में 1023 अंक हासिल की 30वां स्थान पाया है।