रानीवाड़ा। अक्सर ऐसा कहा जाता है कि राम रूठता है पर राज नही रूठता। यह बात सच साबित हुई है। एक गरीब परिवार पर जब व्रजपात गिरा तो कोई मदद करने नही आया पर राज जरूर आगे आया है। बात कर रहे है मौखातरा गांव के चुनाराम भील परिवार की।
ग्रामीण ओमप्रकाश बिश्नोई बताते है कि साल 2019 में अपने खेत में बकरिया चरा रहा था तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। बकरियों को घर की ओर ले जाते वक्त बिजली का तार उनके उपर ऐसा गिरा की खुद चुनाराम उसकी चपेट में आ गया और मौक ेपर ही उसकी मौत हो गई।
इस हादसे से उसका पूरा परिवार टूट गया। चार संतान वाले परिवार को अब राज पर भरोसा था। मददगारों ने मदद कर कानूनी कार्रवाई करवाकर बिजली विभाग से 5 लाख की मदद करवाई। आज गुरूवार को रानीवाड़ा बिजली विभाग की सीए दीपिका कुमारी ने 5 लाख का चेक आज चुनाराम की विधवा इंद्रादेवी को सौंपा गया।
आहत परिवार को इस मदद से राहत मिली है। मोखातरा सहित भील समाज के लोगों ने राज्य सरकार सहित बिजली विभाग का आभार जताया है।