रानीवाडा के पास सेवाडिया गांव स्थित प्रसिद्ध मठ श्री आपेश्वर महादेव मंदिर में आज त्यौहार जैसी खुशियां देखी जा रही है। आज भगवान श्री राम जन्म भूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को यहा के लोगों को दोगुनी खुशियां और उल्लास है। हम बात कर रहे है श्री आपेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्वार की। मंदिर में फाउंडेशन का कार्य पूर्णता की ओर होने के बाद आज मंदिर में मकराणा से श्वेत प्रस्तर आया। जिस ट्रक में प्रस्तर आया उसका आज 22 जनवरी को शाम 4 बजे लाभ के okचौघडिए में मंदिर में प्रवेश कराया गया। https:/
विद्वान पंडित सचिन बोहरा और उनकी टीम ने मंत्रोच्चार के साथ गाजे बाजे से प्रस्तर को प्रवेश कराया गया। महंत रतनभारती महाराज और उनके शिष्य रविन्द्रभारती महाराज सहित 48 गांवों के शिवभक्तों ने ढोल थाली के साथ नाचते हुए इस पवित्र अवसर का लाभ और आनंद लिया। महाराज ने बताया कि आज बरसों के बाद सेवाडिया मठ में खुशी का मौका आया है। उन्होंने अपने अनुयाईयों सहित 48 गांव की जनता और 36 कौम का आभार जताया कि इस पवित्र अवसर पर साथ दिया।
आपको बता देते कि मंदिर का जीर्णोद्वार का कार्य सालभर पहल शुरू हुआ था। परन्तु कुछ प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते कार्य प्रभावित हुआ था। अब महादेव की कृपा बरसी और मकराणा में प्रस्तर की घडाई नक्काशी का कार्य शुरू करवाकर पहली किश्त में पत्थर की खेप पहुंची है। अब यह प्रस्तर यानि पत्थर सीधे चिणाई में इस्तेमाल होगा और अतिशीघ्र मंदिर का भव्य स्वरूप सामने आएगा। महाराज ने बताया कि लगभग 10 फिट की ऊंचाई में जितना प्रस्तर की जरूरत है उतना तैयार हो चुका है।
जिस पर एक करोड जितना खर्च आया है। महादेव के भक्त मुक्तहस्त से मंदिर निर्माण में सहयोग दे रहे है। शिष्य रविन्द्रभारती महाराज ने बताया कि गुरू महाराज की दिल से इच्छा है कि इस मंदिर में 36 कौम का सहयोग मिले। इसलिए सभी का साधुवाद है। मंदिर का निर्माण अनुभवी सोमपुरा और आर्किटेक्ट के सहयोग से जारी है।