रानीवाड़ा। राजस्थान विधानसभा के सप्तम् सत्र की आज बुधवार को आयोजित बैठक में राजस्थान कृृषि उपज मण्डी (संशोधन) विधेयक, 2022 पर चर्चा में भाग लेते हुए रानीवाड़ा विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने कहा कि गैर-अधिसूचित कृषि व खाद्य उत्पादों पर यूजर चार्ज लगाकर ये सरकार राजस्थान की आम जनता, किसानों एवं मण्डी व्यापारियों को लूटने का प्रयास कर रही है।
देवल ने कहा कि यूजर चार्ज लगाने से फल-सब्जी, अनाज, दालें, तेल, मसाले, चावल, आटा, दाल, मैदा, सूजी, बेसन और अन्य सभी खाद्य पदार्थ महंगे हो जाएंगे, जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। इस संशोधन विधेयक के द्वारा राज्य सरकार कृषि उत्पाद एवं खाद्य पदार्थों के मण्डियों या मण्डियों की सीमा से बाहर भी खरीदने और बेचने पर जो यूजर चार्ज लगाने जा रही है उससे ना केवल किसान बल्कि मण्डी व्यापारी, आढ़तिये और आम आदमी की कमर टूट जाएगी।
हमारे प्रदेश की मण्डियों में गुजरात या अन्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में पहले से ही बहुत अधिक टैक्स लिया जा रहा है जिससे किसान अपनी उपज को मजबूरी में पड़ौसी राज्यों में बेचने जाता है और अगर अब यूजर चार्ज और लगा दिया जाता है तो गुजरात की सीमा के लगते हुए हमारे राजस्थान के जिलों के किसान अपनी उपज को बेचने के लिए गुजरात ही जाएंगे जिससे हमारे जालोर, बाड़मेर, पाली, सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर आदि जिलों की मण्डियां बन्द हो जाएंगी, उन मण्डियों में कारोबार कर रहे हजारों व्यापारी, आढ़तिये, कामदार बर्बाद हो जायेंगे। इसलिए मैं इस संशोधन विधेयक का पुरजोर शब्दों में विरोध करता हूँ और इसे जनमत जानने के लिए 6 माह तक परिचालित किये जाने की अनुशंषा करता हूँ।