रानीवाड़ा। गर्ग समाज युवा सेवा समिति रानीवाडा के तत्वाधान में श्री महर्षि गर्गाचार्य जन्मोत्सव कार्यक्रम रानीवाडा स्थित सरस डेयरी के सामने सरूप विहार कॉलोनी सांचौर हाईवे में सर्व गर्ग समाज द्वारा बडे धुमधाम से मनाई गई। भगवान श्री गर्गाचार्य जयंति (ऋषि पंचमी) कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत प्रातः 9.00 बजे हवन एवं पुजा आरती से हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महन्त योगीबाबा अमरनाथ महाराज मठ सोरडा, लक्ष्मणनाथ महाराज आश्रम साणद व स्थानीय विधायक नारायणसिंह देवल के प्रतिनिधि बडे भ्राता ईश्वर सिंह देवल, रानीवाडा थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग, गुजराज गुरू ब्राहा्रण समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमाली, अरविन्द भाई चौरसिया, जोशी, जयराम भाई पण्डया, हिमताराम गर्ग जिलाध्यक्ष जालोर, मसराराम गर्ग ब्लॉक अध्यक्ष सांचौर एवं रानीवाडा गर्ग सेवा समिति के अध्यक्ष व समस्त पदाधिकारीगण समाज बन्धुओं कि मौजूदगी में दीप प्रज्जवलित कर पुजा आरती से कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
सभी मुख्य अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन में समाज जागृति हेतु शिक्षा पर विशेष जोर देकर सामाजिक कुरितियों को मिटाने, सुसंस्कारित समाज की स्थापना करने, सनातन धर्म अनुसार जीवन जीने, नशा प्रवृति से दुर रहने, बालिका शिक्षा को बढावा देने, सर्वसमाजों से आपसी प्रेम व भाई चारा बनाये रखने पर जोर दिया गया। गर्ग समाज रानीवाडा के पास स्वयं का जमीन नहीं थी इस हेतु सेवा समिति के सदस्यों ने मेहनत कर दो भूखण्ड खरीदे जिसमें भामाशाहों द्वारा बढ-चढकर आर्थिक सहयोग समिति को प्रदान किया।
समिति द्वारा सभी भामाशाहों का सम्मान गर्गाचार्यजी की तस्वीर एवं दुपट्टा भैंटकर सभी का स्वागत किया गया। समिति द्वारा खरीदे गये दो भूखण्डों की रजिस्ट्री व कागजात मंचासीन अतिथियों द्वारा समाज के पंचगणों व समिति सदस्यों को सुपुर्द किये गये। महर्षि गर्गाचार्य जयन्ति समारोह में भोजन प्रसादी की व्यवस्था कर सबसे बडे भामाशाह के रूप में कृष्ण कुमार पुत्र लालाजी चौधरी जालेरा खुर्द व आमंत्रण पत्रिका व बैनर के भामाशाह वगताराम चौधरी बने।
समाज द्वारा उक्त दोनांे भामाशाहांे का हार्दिक आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं स्थानीय विधायक नारायणसिंह देवल एवं रतन देवासी पूर्व उपमुख्य सचेतक व पूर्व विधायक रानीवाडा द्वारा ऑनलाईन मोबाईल के माध्यम से गर्ग समाज के बन्धुओं को गर्गाचार्य जयन्ति की हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई प्रेषित की गई।
इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं समाज बन्धुओं का गर्ग समाज यूवा सेवा समिति रानीवाडा के अध्यक्ष मसराराम गर्ग (मालवाडा) द्वारा हार्दिक आभार और धन्यवाद प्रदान किया गया। इस मौके गर्ग समाज सेवा समिति के सचिव अशोक कुमार गर्ग जालेरा खुर्द, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गर्ग हिरपुरा, प्रसार मंत्री लवजीराम पूरण, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश गर्ग, हरीराम कोटडा, बद्रीप्रसाद रूपावटी, प्रकाश रूपावटी, दिनेश गर्ग बडगांव, मोहनलाल पुरण, सुमेर पुरण, अशोक कुमार पूरण, प्रभाराम जालेरा खुर्द, राजेश गर्ग, भूपाराम गर्ग, मुकेश गर्ग, नानजीराम चाटवाडा, उकाराम जालेरा खुर्द, भारताराम, ईशवरलाल तावीदर सहित गर्ग समाज के हजारों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में मंच संचालक प्रकाश कुमार गर्ग मालवाडा वरिष्ठ अध्यापक ने किया। इस प्रकार इस वर्ष का यह कार्यक्रम अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।