निजी अस्पताल में हुआ निशुल्क ऑपरेशन और इलाज
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन को स्वास्थ्य का संबल दे रही है। इस योजना में अब 5 की जगह 10 लाख तक के कैशलैस उपचार की सुविधा दी जा रही है।
जिले के भीमपुरा भीनमाल की रहने वाली 58 वर्षीय मैमी देवी को पिछले 3 साल से पित्त की थैली में पथरी थी। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वो अपना इलाज नही करवा पा रही थी। कुछ दिन पूर्व पेट मे असहनीय दर्द होने के कारण परिवारजन उन्हें जिले के निजी चिकित्सालय चौधरी भुपेन्द्र हॉस्पीटल भीनमाल लेकर आए। जहाँ पर अस्पताल प्रशासन ने परिवारजनों को बताया कि मैमी देवी के पित्त की थैली में पथरी बहुत बढ़ गयी है और उसका तुरंत ऑपरेशन करना होगा। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मैमी देवी का उपचार बिना किसी खर्च के हो सकता है। इसकी जानकारी मिलने पर पूरे परिवार ने राहत की सांस ली। परिजनों की सहमति के बाद डॉक्टर ने बुधवार को मैमी देवी का सफल ऑपरेशन किया।
वह अब बिल्कुल ठीक हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहीं हैं। मैमी देवी व उनके परिवारजनसें ने राज्य सरकार को इस योजना के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि गरीब और निर्धन वर्ग के लिए सरकार की यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही होने के कारण और ऐसे ऑपरेशन और इलाज करवाने की हमारी हिम्मत नहीं थी, किन्तु चिरंजीवी योजना के बदौलत हम निजी अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ इलाज करवा पाए।