जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिल सकें इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय व टीम भावना से कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य को तय समय सीमा में अर्जित करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर मंगलवार को रानीवाड़ा दौरे के दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागवार समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी व सड़क सहित जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारी पूर्ण मनोयोग व निष्ठा के साथ ही सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कलक्टर ने अनीमिया की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे मिशन सुरक्षा चक्र अभियान, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।