अधिकारियों-कार्मिकों, नागरिकों व विद्यार्थियों ने लगाई दौड़
जालोर 25 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की थीम पर ‘‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0’’ अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत, शुक्रवार को प्रातः 7.30 बजे हनुमाशाला स्कूल परिसर से जालोर तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी प्रदीप मायला व पार्षद दिनेश बारोट ने दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो कि जालोर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर परिषद परिसर पहुँची।
‘‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0’’ में राजकीय एवं गैर राजकीय कॉलेज व विद्यालय के छात्र-छात्राएँ, नर्सिंग स्टूडेंट, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका समूह, राजकीय विभागों के अधिकारी-कार्मिकों सहित शहरवासियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, नगर परिषद के एटीपी शिवदान जांगिड़, अतिरिक्त विकास अधिकारी दिनेश गहलोत, पोकाराम, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी किस्तुराराम बामणिया, एसीबीईओ रमेश खोरवाल, गर्ल्स कॉलेज के सहायक आचार्य इमरान खान, कार्यक्रम अधिकारी हिंगलाजदान चारण, युनूस खां, छगन मीणा, नगर परिषद के नरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।