जोधपुर | दीपक (23) पुत्र बालाराम देवासी का निधन होने पर उनकी आंखें दान की गईं। पहाड़गंज द्वितीय क्षेत्र निवासी दीपक का दुर्घटना में ब्रेन हेमरेज होने पर एमजीएच में इलाज के दौरान निधन हो गया।
आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान, जोधपुर चैप्टर के राजेन्द्र जैन ने बताया कि मोर्चरी में उपस्थित परिजनों को दिवंगत के नेत्र दान करवाने के लिए प्रेरित किया गया।