राजस्थान के अलग-अलग जगह (जोधपुर, सिरोही, भीनमाल, आबूरोड) में सिजेरियन का बोलने अथवा पूर्व में सिजेरियन होने की वजह से प्रसूताए पहुंची करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने सभी की करवाई नॉर्मल डिलीवरी
करोटी क्षेत्र में स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम की नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति ना सिर्फ क्षेत्र में अपितु पूरे प्रदेश में फैली हुई है। जटिल से जटिल प्रसव और पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन से हो रखी डिलीवरी केसों की भी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान कर रहे हैं। जिसकी बदौलत दूरी की सीमाओं को लांघ कर सैकड़ों किलोमीटर दूर से गर्भवती महिलाएं करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच रही है।
जोधपुर के एक निजी हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती किरणकंवर पत्नी हरि सिंह चंपावत निवासी गड़ी(जैसलमेर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन जोधपुर की एक विख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ (प्रोफेसर) जो उम्मेद हॉस्पिटल जोधपुर के अधीक्षक के पद से रिटायर्ड है के हॉस्पिटल में ले गए। जहां सोनोग्राफी करवाने के बाद बताया कि बच्चे के गले में अंब्लिकल कॉर्ड के 2 आंटे होने की वजह से सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया।अन्यथा बच्चे की जान का जोखिम बताया। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः अपने रिश्तेदारों के कहने पर 226 किलोमीटर की दूरी तय कर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एसएस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
पूर्व में भीनमाल के एक निजी हॉस्पिटल में हो रखा था सिजेरियन ऑपरेशन इस बार भी भीनमाल सहित गुजरात में कई जगहों में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती जोशना देवी पत्नी वनाराम चौधरी निवासी मेर मंडवाड़ा (सिरोही) का पूर्व में भीनमाल की एक निजी हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। इस बार भी डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन भीनमाल सहित गुजरात के कई जगह पर दिखाया।सभी जगह उन्हें पूर्व में सिजेरियन होने की वजह से सिजेरियन ऑपरेशन ही एकमात्र डिलीवरी का उपाय बताया। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी करवाने में विश्वविख्यात डॉ एसएस भाटी के पास करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने भगवान की संज्ञा देकर डॉ एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
गर्भवती महिला को सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में 3 दिन तक भर्ती रखा फिर भी डिलीवरी नहीं हुई तो वहां के डॉक्टर्स ने सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया परिजन वहां से रवाना होकर पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती रवीना देवी पत्नी दलपत हरिजन निवासी सिरोड़की (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में ले गए। जहां गर्भवती महिला को 3 दिन तक भर्ती रखा। इसके बावजूद नॉर्मल डिलीवरी नहीं हुई तो वहां के डॉक्टर्स ने मां और बच्चे दोनों की जान का जोखिम बताकर सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः वहां से रवाना होकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। जहां डॉक्टर एसएस भाटी ने ताबड़तोड़ इलाज शुरू कर कुछ ही समय में बिना चीरा बिना टांका के नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की। सभी परिजन डॉ एसएस भाटी को नतमस्तक प्रणाम किया और उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
आबूरोड के एक बहुत बड़े निजी हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती पूजा देवी पत्नी भावेश कुमार हरिजन निवासी खेरालू (गुजरात) डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन आबूरोड के एक विख्यात निजी हॉस्पिटल ले गए। जहां गर्भवती महिला मैं खून की कमी बता कर पहले दो यूनिट खून चढ़ाया। उसके बाद में पानी शुरू होने की वजह से वहां के डॉक्टर्स ने सिजेरियन ऑपरेशन का बोला। जबकि यह गर्भवती महिला की दूसरी डिलीवरी थी। जिसकी वजह से परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। तो वहां से छुट्टी लेकर परिजन गर्भवती महिला को लेकर करोटी स्थित रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने तुरंत इलाज शुरू कर बिना चीरा बिना टांका के नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की। सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।