रानीवाड़ा। “विधायक आपके द्वार एवं भाजपा सदस्यता अभियान – 2023” के दूसरे दिन कल रविवार को देवल ने करड़ा मंडल की ग्राम पंचायत रोपसी, वणधर, चाटवाड़ा एवं करड़ा की बैठक ली। बैठक में सर्वप्रथम भाजपा सदस्यता अभियान के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करवाकर उपस्थित लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई। रोपसी, चाटवाडा, वणधर एवं करड़ा के ग्रामीणों ने विधायक देवल से गांवों में हो रही अघोषित बिजली कटौती की शिकायत की। देवल ने कहा कि भाजपा सरकार में बिजली जाती नहीं थी और इस सरकार में आती नहीं है। मुख्यमंत्री जी ने विधानसभा में घोषणा की थी कि किसानों को दिन में बिजली देंगे जिसमंे जालोर जिला पहले चरण में शामिल था। घोषणा हुए 3 साल बीत गए, दिन में बिजली तो दूर की बात है रात में भी नहीं आती और घरेलू बिजली भी केवल 6-8 घंटे ही मिल रही है।
मैंने वणधर-चाटवाडा में नया 33/11 केवी जीएसएस बनाने के लिए सरकार को कई बार प्रस्ताव दिया है लेकिन आज तक सरकार के कांनो पर जूं नहीं रेंगी। वणधर से चाटवाडा 11 केवी की लाइन बहुत पुरानी हो चुकी है, इसके लिए नई लाईन डालनी चाहिए। वणधर पीएचसी को 24 घंटे लाईन से जोडना चाहिए, ये ऐसे काम हैं जो जनहित के हैं लेकिन इनको जनहित और जनता से कोई सरोकार नहीं है।
एफआरटी को लाखों रूपये महिने का भुगतान किया जा रहा है लेकिन यदि कहीं कोई छोटी सी तकनीकी समस्या हो तो 4-5 दिन से पहले ठीक नहीं होती। बिजली विभाग भगवान भरोसे ही चल रहा है। मुख्यमंत्री जी ने अभी 100 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है लेकिन मैं कहता हूँ कि 100 क्या 1000 यूनिट ही फ्री कर दो, क्योंकि बिजली दोगे ही नहीं तो यूनिट कहां से आएंगी। 3-4 महिने की और परेशानी है फिर इस कुशासन का अंत जनता अपने वोट की चोट से कर देगी और फिर से प्रदेश में भाजपा सरकार का सुशासन होगा।
बैठक के बाद देवल ने मंडल, शक्ति केन्द्र, बूथ एवं पन्ना पदाधिकारियों के साथ अलग से चर्चा कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया और सभी को सक्रिय होकर काम करने का आग्रह किया। देवल ने कहा कि अगले 2-3 महिने हमें जनता के बीच रहकर काम करना है। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता नारायण सिंह देवल बनकर चुनाव लडेगा तो हम इस बार भी बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और जिस तरह पिछली बार हमारी सरकार में रानीवाड़ा में विकास के अभूतपूर्व काम हुए थे इस बार उससे कहीं अधिक विकास होगा।
इस दौरान जिला प्रमुख राजेश राणा, करड़ा मंडल अध्यक्ष तुलसाराम मांजू, मंडल प्रभारी इन्द्रसिंह राणावत, रोपसी सरपंच रमेश पुरोहित, शक्ति केन्द्र संयोजक गोपाल सिंह करड़ा, भोमाराम चौधरी, बूथ अध्यक्ष सांवलाराम पुरोहित, केवाराम पुरोहित, भीखाराम पुरोहित, बूथ अध्यक्ष सांवलसिंह धनवाडा, बूथ अध्यक्ष वणधर चुन्नीलाल पुरोहित, बूथ अध्यक्ष वणधर हडमत सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष करडा ललित पुरोहित, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश मेघवाल, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामलाल पुरोहित, वागाराम सुथार, बूथ अध्यक्ष चाटवाडा भेर सिंह, निम्बाराम मेघवाल, बूथ प्रभारी पीराराम मेघवाल, मंगल सिंह राजपूत, बूथ अध्यक्ष करडा जनक सिंह, तेज सिंह, शक्ति सिंह, श्रवण सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।