मालवाड़ा आर। परेश सुन्देशा
रेलवे स्टेशन मालवाड़ा पर अब लोगों को ठंडा पानी मिलना शुरू हो गया है, इसके साथ ही ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को भी अब राहत मिलेगी। क्योंकि अब गर्मी के सीजन में रेल यात्रियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति देने के लिए मालवाड़ा रेलवे स्टेशन पर समाजसेवी शंकर लाल भाटिया रेलवे में आने वाले यात्रियों की प्यास बुझा रहे हैं।
कुछ गैर सरकारी संगठन और समाज सेवी संस्थाएं भी सेवा भावना से रेल यात्रियों को पीने का पानी (प्याऊ) उपलब्ध कराने में अपना योगदान दे रही हैं. मालवाड़ा के शंकर लाल भाटिया द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल पिला कर पानी की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति करने में सक्रिय योगदान दें रहे है। भाटिया के द्वारा गाड़ी के स्टेशन पर आते ही यात्रियों को पानी पिलाने और खाली बॉटल में ठंडा पानी भरने का काम भी किया जा रहा है।
उद्देश्य यही है कि मालवाड़ा रेलवे स्टेशन से गुजर रहे किसी भी ट्रेन में कोई भी यात्री प्यासा न रहे. सेवा के इस पुनीत कार्य से गर्मी में रेल सफर के दौरान यात्रियों को काफी राहत मिल रही है। इस बार गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं जिसके चलते सभी ने एकराय होकर मानव सेवा के लिए योगदान दिया है।
जल सेवा कर रहे इस समाजसेवी शंकरलाल भाटिया का कहना है। कि वे दिखावे से दूर चुपचाप सहयोग में यकीन रखते हैं, जिसके चलते उन्होंने कभी सोशल मीडिया या अन्य जगह इसका प्रचार प्रसार नहीं किया, बल्कि गर्मी में बेहाल यात्रियों के ठंडा पानी-पीने के बाद खिले चेहरे देखकर उन्हें खुशी महसूस होती है।