एक गर्भवती महिला के पूर्व में आबूरोड में तो दूसरी गर्भवती महिला के सिरोही में हो रखा था सिजेरियन ऑपरेशन इस बार भी सिजेरियन ऑपरेशन बताया अनिवार्य परिजन पहुंचे करोटी डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी।
करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी का नॉर्मल डिलीवरी करवाने में वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज है जो डिलिवरी कोई नहीं करवा सकता वो डॉक्टर एस एस भाटी बिलकुल सरलता से करवा लेते है। जिसकी बदौलत पूरे प्रदेश से गर्भवती महिलाएं करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच रही है। ऐसे में डॉक्टर एस एस भाटी पूर्व में हो रखी सिजेरियन ऑपरेशन वाली गर्भवती महिलाओ की भी नॉर्मल डिलीवरी करवाकर महिला मरीजों को राहत प्रदान करे है।
इसी के चलते श्रीमती अमिया देवी पत्नी श्री छगनलाल जी मेघवाल निवासी पामेरा (सिरोही) के पूर्व में आबूरोड के एक नामचीन हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। इस बार भी डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर आबूरोड पहुंचे। जहां पर दो-तीन हॉस्पिटल में दिखाया। हर जगह सिजेरियन ऑपरेशन से ही डिलीवरी होना बताया। जिसका कारण पूर्व में ऑपरेशन से डिलीवरी होना था। परिजन वहां से रवाना होकर करोटी पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉक्टर एस एस भाटी ने उन्हें नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित देख परिजनों ने डॉ एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया।
इसी तरह श्रीमती पुनकी देवी पत्नी श्री जवाना राम जी देवासी निवासी देलदर (सिरोही) के पूर्व में सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। इस बार भी सिरोही में सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया। परिजन गर्भवती महिला को लेकर नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी के पास करोटी पहुंचे।जहां डॉ एसएस भाटी ने चेक कर उन्हे नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई। सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी होने पर परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और पूरे हॉस्पिटल में मिठाइयां बाटी।
नोट– डॉक्टर एस एस भाटी ने मात्र 2 घंटो की भीतर 10 नॉर्मल डिलीवरी करवाई जिसमे 2 हाई रिस्क डिलीवरी केस भी थे जिनके पूर्व में आबूरोड और सिरोही में सिजेरियन ऑपरेशन हो रखे थे।