रेवदर उपखंड के करोटी क्षेत्र में स्थित श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी ने हर प्रकार की हाई रिस्क डिलीवरी केसों की नॉर्मल डिलीवरी करवाकर अपनी अलग पहचान बनाई है जिसके फलस्वरूप पूरे प्रदेश के लोगो ने उन्हें भगवान की संज्ञा दी है।
डॉक्टर एस एस भाटी ने एक और हाई रिस्क डिलीवरी केस की नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों और प्रसूता को राहत प्रदान की है। श्रीमती अंतरी देवी पत्नी श्लाखाराम कोली निवासी होलागरा (अनादरा) को डिलीवरी का दर्द होने पर क्षेत्र के दो तीन हॉस्पिटलों में दिखाया। जहां उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। जिसका कारण पहली डिलीवरी, उल्टा बच्चा, मां की हाइट कम और पानी शुरू होने की वजह से पानी की बहुत कमी जिसे मेडिकल भाषा में सीवियर ओलिगोहाइड्रोमिनोस कहते है।
फिर भी परिजन ऑपरेशन नही करवाना चाहते थे, अतएव तुरंत प्रभाव से गर्भवती महिला को लेकर करोटी में स्थित श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने गर्भवती महिला को चेक कर नॉर्मल डिलीवरी करवाने का आश्वासन दिया।
कुछ ही समय में डॉक्टर एस एस भाटी और डॉक्टर चिराग पटेल ने मिल कर नॉर्मल डिलीवरी करवाई। परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और परिजनों ने हॉस्पिटल में मिठाईयां बांटी। आधुनिक तकनीक की मशीनों से सुसज्जित हॉस्पिटल को देख कर परिजन संतुष्ट हुए।