रेवदर उपखंड के करोटी क्षेत्र में स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल एवम् रंगीन सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत मशहूर डॉक्टर एस एस भाटी ने शंकरलाल पुत्र श्री सवाजी भाट निवासी भीनमाल को कृषि कार्य करते हुवे एक काले रंग के बहुत ही जहरीले 6फीट लंबे काले नाग (कोबरा) ने डस लिया।
परिजन तुरंत ही उसे भोपाजी के पास ले गए लेकिन भोपाजी ने मरीज की बेहोशी की हालत को देखते ही किसी अच्छे अनुभवी डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह दी। तो परिजनों ने तुरंत ही जालोर सिरोही के जाने माने चिकित्सक डॉक्टर एस एस भाटी के पास जाने का फैसला किया।
रात को करीबन 2 बजे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल व रंगीन सोनोग्राफी सेंटर पर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर भाटी व डॉक्टर चिराग पटेल ने मिलकर तुरंत इलाज शुरू कर मरीज की जान बचाई।
इसी तरह सुश्री सतु कुमारी पुत्री बाबूराम कोली निवासी वास (दत्तानी) की उम्र महज 16 साल है। खेत पर काम करते वक्त अचानक एक जहरीले सांप ने पैरो में उसे डस लिया। सर्पदंश की वजह से युवती को पैरो में अत्यधिक दर्द और चक्कर आने लगे परिजन तुरंत युवती को लेकर स्थानीय भोपाजी के पास पहुंचे, किंतु कोई फर्क नहीं पड़ा।
इसीलिए भोपाजी ने उन्हें सर्पदंश के मरीजों का सफल इलाज करने के माहिर डॉक्टर एस एस भाटी के पास जाने को कहा। परिजन तुरंत करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने ताबड़तोड़ इलाज शुरू कर युवती की जान बचाई परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
ज्ञात रहे कि डॉक्टर भाटी को जटिल से जटिल डिलीवरी को नॉर्मल करवाने व जहर पिए हुवे और सर्पदंश के मरीजों का इलाज करने का करीब 25 वर्षों का लंबा अनुभव है। जिससे जालोर व सिरोही दोनों जिलों के लोगों को फायदा हो रहा है।
श्री रामदेव हॉस्पिटल करोटी में क्षेत्र की पहली बड़ी रंगीन सोनोग्राफी मशीन होने से अब लोगों को पालनपुर व डीसा नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि डॉक्टर चिराग पटेल खुद पालनपुर के ही है। 24 घंटे श्री रामदेव हॉस्पिटल करोटी में सेवा देते है। करीब 25 से 30 रंगीन सोनोग्राफी रोज करते है।