करोटी स्थित श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते 24 घंटे हॉस्पिटल में मरीजों का आना जाना लगा रहता है। डॉक्टर एस एस भाटी लाखो नॉर्मल डिलीवरी करवा चुके है। इनका नाम कई नेशनल रिकॉर्ड बुक व वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज है। कुछ गर्भवती महिलाएं तो समय और सीमा को लांघ कर सिर्फ नॉर्मल डिलीवरी करवाने के लिए कोसों दूर से पहुंच रही है।
पूर्व में शिवगंज में हो रखी थी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी, इस बार नॉर्मल डिलीवरी की आस में पहुंचे रामदेव हॉस्पिटल, डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती जितेंद्रकंवर पत्नी चंद्रपाल सिंह राजपूत निवासी खिंदारा (पाली) का पूर्व में शिवगंज के सबसे बड़े हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। इस बार भी शिवगंज, सुमेरपुर और सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटलों में सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। अतः वहां से रवाना होकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन, परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती मंजूदेवी पत्नी नरेश कुमार देवासी निवासी रामसीन (जालोर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल ले गए। जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद परिजनों को तुरंत सिजेरियन ऑपरेशन करवाने का बोला अन्यथा बच्चे के साथ मां के जान का भी जोखिम बताया। जिसका कारण वहां के डॉक्टर्स ने पहली डिलीवरी, हाई बीपी और शरीर में सूजन का होना बताया। परिजन ऑपरेशन नही करवाना चाहते थे। अतः वहां से रवाना होकर परिजन करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को पूर्ण आश्वस्त किया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की। परिजनों ने भगवान की संज्ञा देकर डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
पहली डिलीवरी और उल्टा बच्चा होने की वजह से अहमदाबाद के हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती रमिलादेवी पत्नी हिम्मत कुमार लोहार निवासी उड़वारिया (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन अहदाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां जांच के दौरान पता लगा कि गर्भ में बच्चा उल्टा है कुछ देर इंतजार के बाद भी नॉर्मल डिलीवरी नहीं हुई तो वहां के डॉक्टर्स ने सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नही करवाना चाहते थे अतः वहां से छुट्टी लेकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया और पूरे हॉस्पिटल में मिठाईयां बांटी.