6 हाई रिस्क डिलीवरी केसों की डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी, गर्भवती महिला के घर गूंजी एक साथ दो किलकारियां, तो किसी गर्भवती की बिना चीरा बिना टांका के करवाई नॉर्मल डिलीवरी
करोटी स्थित श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी के पास हर प्रकार की चिकित्सा क्षेत्र में 28 सालों का अनुभव है। जिसके फलस्वरूप हर तरह की हाई रिस्क डिलीवरी केसों की डॉक्टर एस एस भाटी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत पहुंचा रहे हैं।
भीनमाल के एक प्रख्यात हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती भावना देवी पत्नी श्री हरीश जी देवासी निवासी रामसीन (भीनमाल) को डिलीवरी का दर्द होने पर भीनमाल के एक प्रख्यात हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो बच्चे की सुरक्षा के लिए सिजेरियन ऑपरेशन करना बताया। परिजन सिजेरियन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः डिलीवरी में माहिर डॉक्टर एस एस भाटी के पास करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टर एसएस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। परिजनों ने डॉ एसएस भाटी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
गर्भवती महिला का पूर्व में डीसा के एक निजी हॉस्पिटल में हो रखा था ऑपरेशन इस बार डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती ममता देवी पत्नी श्री दिनेश कुमार जी कलबी निवासी मकावल (रेवदर) के पूर्व में डीसा के एक निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन हो रखा था। इस बार नॉर्मल डिलीवरी की चाह में परिजन गर्भवती महिला को लेकर करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
गर्भवती महिला को सिरोही में बोला सिजेरियन ऑपरेशन डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती हंजा देवी पत्नी श्री रगाराम जी देवासी निवासी पाडीव (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द होने पर सिरोही के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां के डॉक्टर ने उन्हें चेक कर बताया की गर्भ में बच्चे का वजन और साइज दोनों ज्यादा है। इसलिए सिजेरियन ऑपरेशन ही अनिवार्य बताया। परिजन ऑपरेशन के नाम से घबरा गए और वहां से छुट्टी लेकर करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉ एसएस भाटी ने कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाकर 5 किलो वजनी बच्चे का जन्म करवाया। सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया।
रेवदर क्षेत्र के दो-तीन हॉस्पिटल में दी आगे जाने की सलाह परिजन पहुंचे करोटी डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती सीता देवी पत्नी श्री मालाराम जी देवासी निवासी बुराड़ी खेड़ा (रेवदर) को डिलीवरी का दर्द होने पर अपने ही क्षेत्र के दो-तीन हॉस्पिटल में घूमना पड़ा। हर जगह उन्हें आगे जाने की सलाह दी। अंततः परिजन करोटी के श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉ एसएस भाटी ने भर्ती कर नॉर्मल डिलीवरी करवाकर 5 किलो वजनी बच्चे का जन्म करवाया। परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
करोटी के श्री रामदेव गायनेक हॉस्पिटल में गूंजी एक साथ 2 किलकारियां
श्रीमती कामिनी पुरोहित पत्नी श्री रणजीत कुमार राजपुरोहित निवासी सनपुर (सिरोही) के पहली डिलीवरी और गर्भ में 2 बच्चे होने की वजह से परिजन गर्भवती महिला को लेकर नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी के पास करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने महिला को चेक के नॉर्मल डिलीवरी करवाने का आश्वासन दिया। कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। एक साथ दो बच्चो का जन्म देख परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। साथ ही हॉस्पिटल में भर्ती अन्य मरीज भी आश्चर्यचकित हो गए। सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी को धन्यवाद दिया।
करोटी के श्री रामदेव गायनेक हॉस्पिटल में गूंजी एक साथ दो किलकारियां
श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी श्री जयंतीलाल जी कलबी निवासी डोडूआ रोड कालंद्री (सिरोही) के गर्भ में दो बच्चे थे। जब डिलीवरी का दर्द शुरू हुआ। तो परिजन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल व अन्य कई बड़े हॉस्पिटलों को छोड़ नॉर्मल डिलीवरी करवाने में माहिर डॉक्टर एस एस भाटी के पास करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया। और कुछ ही समय में बिना चीरा बिना टांका के सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जिनसे उन्हें एक पुत्री और एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी को कोटि कोटि धन्यवाद दिया और पूरे हॉस्पिटल में मिठाईयां बांटी।