रानीवाड़ा उपखंड के दौलपुरा में श्रीमती तारीदेवी दलाजी पुरोहित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पर आजादी की 75 साल पूरे होने पर ओबीसी वित्त कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष व राज्य मंत्री पवन गोदारा की अगुवाई व कांग्रेस नेता सुनील पुरोहित की अध्यक्षता में तिरंगा फहराकर अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया। दो साल तक कोरोना का साया रहने के बाद इस बार कार्यक्रम में भारी तादात में लोगों ने उपस्थित रहकर हर घर तिरंगा मिशन को सफल बनाया।
गोदारा ने कहा कि आज भारत को आजादी मिले 75 साल पूरे हो रहे हैं। आज का दिन भारत के लिए बेहद खास इसलिए भी है क्योंकि भारत इस दिन आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर बालिका शिक्षा की ओर खास ध्यान देने की जरूरत बताया।
भामाशाह सुनील पुरोहित ने बताया की माता पिता की ख्वाहिश पर इस स्कूल भवन का निर्माण करवाया था। आज उनका ख्वाब पूरा हो रहा है। उन्होंने बताया की गांव में सेहत, शिक्षा, सड़क की और खास ध्यान दिया जाएगा।
इससे पहले राज्य मंत्री पवन गोदारा, सुनील पुरोहित, प्रधानाध्यापक शेरदान चारण सहित ग्रामीणों ने स्कूल भवन पर तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज किया। ग्रामीणों ने मंत्री का साफा पहिनाकर जोरदार स्वागत किया। गोदारा कल रात्रि को पुरोहित के मेहमान बने। आज सुबह वो सरकारी वाहन से जयपुर के लिए रवाना हुए।