रानीवाड़ा के गुंदाऊ गांव में पिछली रात को राज्य पशु चिंकारा यानि हिरणों के झुंड पर कुत्तों का हमला हो गया। वन्यजीव प्रेमी लोगों ने समय पर कुत्तों को भगाकर हिरणों को बचाने का कार्य किया है।
कल रात्रि को गुंदाऊ गांव के बिजली घर के पास हिरणों की आवाज सुनकर बिजलीकर्मी सीताराम और गोविंदकुमार ने मौके पर पहुंचकर कुत्तों को भगाया, परंतु इस दरमियान कई हिरण घायल हो गए।
घायल हिरणों की देखभाल के लिए उन्होंने शिक्षक भागीरथ सियाक से संपर्क किया। बाद में पशु चिकित्सक भगतसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे।
घायल हिरणों का इलाज कर देखभाल के लिए शिक्षक भागीरथ सियाक को सौंपा गया। वन्यजीव प्रेमियों ने हिरणों को बचाने के लिए बिजलीकर्मियो का आभार जताया है।