करोटी क्षेत्र में स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम की नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति ना सिर्फ क्षेत्र में अपितु पूरे प्रदेश में फैली हुई है जटिल से जटिल प्रसव और पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन से हो रखी डिलीवरी केसों की भी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान कर रहे हैं।
पूर्व में भीनमाल के एक निजी हॉस्पिटल में हो रखा था सिजेरियन ऑपरेशन इस बार भी भीनमाल और रानीवाड़ा में बोला सिजेरियन ऑपरेशन श्री रामदेव हॉस्पिटल कर्रोटी में हुई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती बसंतीदेवी पत्नी रतन लाल कीरमाली निवासी सुमेरपुर (पाली) की पूर्व में भीनमाल के एक सुप्रसिद्ध निजी हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। इस बार भी भीनमाल और रानीवाड़ा की निजी संस्थानों में सिजेरियन ऑपरेशन का ही बोला जिसका कारण पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन होना बताया। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम के पास नॉर्मल डिलीवरी की चाह लिए परिजन करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी कराने का पूर्ण आश्वासन दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित दे परिजनों ने डॉक्टरों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
पूर्व में आबूरोड की एक विख्यात निजी हॉस्पिटल में हो रखी थी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी इस बार करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में हुई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती रत्नीदेवी पत्नी मानाराम देवासी निवासी जोलपुर (रेवदर) के पूर्व में आबूरोड के एक विख्यात निजी हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। इस बार परिजन सिजेरियन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम के पास करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जिनसे उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया और पूरे हॉस्पिटल में मिठाइयां बाटी।
पूर्व में आबूरोड के एक प्रसिद्ध निजी हॉस्पिटल में हो रखी थी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी इस बार करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल मे हुई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती मालू देवी पत्नी अमराराम चौधरी निवासी आमलारी (रेवदर) के पूर्व में आबूरोड के एक प्रसिद्ध निजी हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। इस बार भी पालनपुर, डिसा और आबूरोड में सिजेरियन ऑपरेशन का बोला। जिसका कारण पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन होना बताया। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए परिजन करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम से मिले। डॉक्टरों ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया।
घर में एक साथ गूंजी दो किलकारियां रामदेव हॉस्पिटल में एक ही गर्भवती महिला के करवाया 2 बच्चों का जन्म
श्रीमती चांदनी देवी पत्नी इंद्र लाल माली निवासी मूलतः बिहार हाल निवासी अजारी (पिंडवाड़ा) की पहली डिलीवरी होने और गर्भ में 2 बच्चे होने व दोनो बच्चे उल्टा होने की वजह से परिजन नॉर्मल डिलीवरी के लिए करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे और अनुभवी डॉक्टरों से मिले। जहां डॉक्टरों की टीम ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया। गौरतलब है कि गर्भवती महिला हिमोग्लोबिन मात्र 8 ग्राम ही था। इसके बावजूद डॉक्टरों ने अपने अनुभव की बदौलत सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर 2 बच्चों का जन्म करवाया। परिजनों ने डॉक्टर्स की टीम को भगवान की संज्ञा देकर आभार व्यक्त किया।