करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी का नॉर्मल डिलीवरी करवाने में वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज है जो डिलिवरी कोई नहीं करवा सकता वो डॉक्टर एस एस भाटी बिलकुल सरलता से करवा लेते है अपने कई वर्षो के अनुभव और कार्यकुशलता से हर प्रकार के मरीजों का सटीक इलाज कर राहत पहुंचा रहे है जिसकी बदौलत पूरे प्रदेश से गर्भवती महिलाएं करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच रही है
- पूर्व में हो रखी थी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी इस बार भी सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन डॉ एसएस भाटी ने करवाई नार्मल डिलीवरी
श्रीमती रेखादेवी पत्नी त्रिकमाराम चौधरी निवासी मणादर (सिरोही) के पूर्व में सिरोही के एक हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी होना एक मात्र रास्ता बताया। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। अतः नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी के पास करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टर एसएस भाटी ने उन्हें नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया। - पूर्व में हो रखा था ऑपरेशन इस बार गर्भ में था तिरछा बच्चा सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन डॉ एसएस भाटी नहीं करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती लक्ष्मीदेवी पत्नी श्री मनाराम जी चौधरी निवासी सिलोईया (सिरोही) के पूर्व में ऑपरेशन हो रखा था और इस बार डिलीवरी का दर्द हुआ तो परिजन सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में पहुंचे जहां गर्भ में तिरछा बच्चा होने की वजह से सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः तुरंत प्रभाव से वहां से छुट्टी लेकर करोटी स्थित रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर एसएस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया और कुछ ही समय में नार्मल डिलीवरी करवाई परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का कोटि कोटि अभिनंदन किया और हॉस्पिटल में मिठाईयां बांटी. - पहली डिलीवरी और गर्भ में 2 बच्चे होने की वजह से भीनमाल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती चिंटूकवर पत्नी श्री विक्रम सिंह जी राजपूत निवासी चेकला (जालौर) के गर्भ में दो बच्चे थे डिलीवरी का दर्द होने पर परिजनों ने भीनमाल में दो-तीन जगह बताया जहां उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन करने की सलाह दी अन्यथा बच्चों की जान का जोखिम बताया परिजन ऑपरेशन का सुन घबरा गए और तुरंत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसएस भाटी के पास करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर एस एस भाटी अपने कई वर्षों के अनुभव का इस्तेमाल कर बड़ी आसानी से सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जिनसे उन्हें एक पुत्री और एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया. - पालनपुर के निजी हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती नीताकुमारी पत्नी श्री योगेश कुमार जी रावल निवासी मगरीवाडा (रेवदर)को पालनपुर के एक निजी हॉस्पिटल मे ले गए जहां चेक करने के बाद वहां के डॉक्टरों ने हाइट कम होने व पेल्विक बोन में जगह कम होने से सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः वहां से छुट्टी लेकर नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी के पास करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉ एसएस भाटी ने कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया