एक गर्भवती महिला के पूर्व में पालनपुर के एक निजी हॉस्पिटल में हो रखा था सिजेरियन ऑपरेशन, तो दूसरी गर्भवती महिला को भीनमाल के सबसे बड़े निजी हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन, दोनों के डॉक्टर एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
रेवदर उपखंड के करोटी क्षेत्र में स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी ने ऐसी कई अनगिनत डिलीवरी केसों की नॉर्मल डिलीवरी करवाई है। जिन्हे अन्य क्षेत्रों के अस्पतालों में सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया हो अथवा पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई हो।
ऐसा ही एक वाकिया हुआ जब श्रीमती कालीदेवी पत्नी नानाभाई गरासिया निवासी कोटड़ा (उदयपुर) के पूर्व में पालनपुर के एक निजी हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। इस बार भी क्षेत्र के दो-तीन हॉस्पिटलों में पूर्व में सिजेरियन होने की वजह से सिजेरियन ऑपरेशन से ही डिलीवरी होना अनिवार्य बताया। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच डॉ एसएस भाटी से मिले। डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को पूर्ण आश्वस्त किया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जच्चा बच्चा दोनो को सुरक्षित देख सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
इसी तरह श्रीमती गुड़ियाकंवर पत्नी राणसिंह राजपूत निवासी करड़ा (जालोर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन भीनमाल के सबसे बड़े निजी हॉस्पिटल ले गए। जहां पर कुछ देर भर्ती रखने के बाद वहां के डॉक्टर्स ने सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया अन्यथा बच्चे की जान का जोखिम बताया। ऑपरेशन का सुन परिजन घबरा गए और वहां से छुट्टी लेकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसएस भाटी से मिले। डॉ एसएस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने डॉ एसएस भाटी का कोटि-कोटि अभिनंदन किया।