रेवदर। उपखंड रेवदर के करोटी क्षेत्र में मौजूद श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ. एसएस भाटी की नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति दूर-दूर तक प्रख्यात है। इस बार डाक्टर ने एक ओर करिश्मा कर दिखाया है। गर्भ में पल रहे बच्चे के गले में आवंल के फंदे को भी ठीक कर सामान्य प्रसव कराने में कामयाबी हासिल की है।
ऐसा कहा जाता है कि जो डिलीवरी कोई नहीं करवा सकता वह डिलीवरी डॉक्टर एसएस भाटी बड़ी आसानी से करवा देते हैं। श्रीमती वीणादेवी पत्नी नैनमल राजपुरोहित निवासी मीठड़ी (आहोर) को डिलीवरी का दर्द होने पर सिरोही के बहुत बड़े अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां हाई बीपी होने एवं बच्चे के गले में आवल का आंटा होने की वजह से वहां के डॉक्टर ने सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी है। यह भी कहा कि अगर जल्द से जल्द सिजेरियन ऑपरेशन नहीं करवाया तो मां और बच्चे दोनों को जान का खतरा है।
ऐसा सुनने पर परिजन घबरा गए और महिला को आनन फानन में करोटी में मौजूद श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचकर डॉ एसएस भाटी से ईलाज लेने की सलाह मिली। महिला के करोटी अस्पताल पहुंचने के कुछ वक्त के बाद ही डाक्टर भाटी ने महिला की सामान्य प्रसव कराकर राहत प्रदान की।
सभी ने डॉ एसएस भाटी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। इसी तरह श्रीमती शारदादेवी पत्नी शिवाराम कोली निवासी हड़मतिया (रेवदर) के पूर्व में 4 लड़कियां थी। इस बार डॉ एसएस भाटी ने डिलीवरी करवाई और उन्हें संयोग से पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई। पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरे हॉस्पिटल में मिठाईयां बाटी गई।