सांचौर 15 फरवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत जिला कलक्टर (कार्यवाहक) चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिनमें आमजन की परिवेदनाएँ को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर (कार्यवाहक) ने जनसुनवाई में जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों यथा- सामाजिक सुरक्षा पेंशन के परिवाद, पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था,नर्मदा नहर परियोजना से जुड़े परिवाद, विद्युत, क्षतिग्रस्त सड़को को दुरुस्त करवाने बाबत, चिकित्सा सेवा से जुड़े परिवाद, पशुपालन सहित विभिन्न परिवादों को सुनकर मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर (कार्यवाहक) ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए 17 परिवादों के सकारात्मक एवं त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया । इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत, उपखंड अधिकारी सांचौर राकेश कुमार, बीसीएमओ डॉ ओमप्रकाश सुथार, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह खिड़िया सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।