जयपुर/रानीवाड़ा। साल 2025-26 के सालाना बजट में रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में अधिकाधिक लाभ के कायों को स्वीकृत कराने को लेकर आज गुरूवार को रानीवाड़ा के पूर्व विधायक और पूर्व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकत की।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने काफी देर तक अलग अलग विभागों के प्रस्तावित कार्यो और उनकी अहमियत के बारे में बताया। रानीवाड़ा में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक विभागों में काबिल अफसरों को लगाने का अनुरोध किया।
रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा और पूर्व विधायक देवल के समर्थकों ने रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं और जरूरतों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए उनका तहेदिल से आभार जताया है।