सांचौर में पहली बार राव समाज भी कांग्रेस जॉइन करने जा रहा है। सांचौर विधानसभा क्षेत्र इन दिनों सियासी उठापटक के चलते आम जनता में खासा चर्चा में है। कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो कि मौजूदा मंत्री भी है। उनके टिकट का फाइनल इशारा होने के बाद वो देवदर्शन यात्रा पर अपने विधानसभा क्षेत्र में निकल गए है।
आज उन्होंने बोरली गांव में आशापुरा माताजी मंदिर के दर्शन के बाद राव समाज के कार्यक्रम में भाग लिया। काफी तादात में राव समाज के युवाओं ने भाजपा छोडकर कांग्रेस कर सदस्यता ग्रहण की। मंत्री सुखराम ने सभी युवाओं को अपनी मूलभूत समस्याओं के समाधान का वायदा किया। बता देते है कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह बोरली का पैतृक गांव यही है। ऐसे में कांग्रेस के लिए बडी बात है। मंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर इस घटना को सांझा किया।
इस सदस्यता अभियान के तहत आज हितेशसिंह, मोहनसिंह, महेंद्रसिह, डुंगरसिंह, नारायणसिह, पूर्णसिंह, शंभुसिंह, दिलीपसिंह, पिंटूसिंह, सुरेंद्रसिंह, उम्मेदसिंह, मदरूपसिंह, सुरेन्दर सिंह, अमृतसिंह, नारायणसिह, महेंद्रसिंह, रिडमलसिंह, अजमलसिंह, करणसिंह, अजमल सिंह, पपुराम, हरिसिंह, रणसाराम मेघवाल, नरपतसिंह, तलसनाथ, इन्द्रसिंह, मसरूराम, देवासी, शंभु सिंह राव, लक्ष्मणसिंह, प्रभुसिंह, अर्जुनसिंह, दलपत सिंह, लक्ष्मणसिंह, अमरसिंह, रणछोड़सिंह, हड़मत सिंह सहित कई जनों ने सुखराम बिश्नोई के हाथों कांग्रेस दुपट्ठा पहिनकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।