जालोर। ओडवाड़ा गांव में ओरण भूमि से अतिक्रमण हटाने के मामले में सरकार ने संवेदनशीलता दिखाई है।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वस्त करने के लिए सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत,राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को ओडवाड़ा भेजा था। उन्होंने ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कहा कि प्रदेश सरकार व भाजपा आपके साथ है किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी,फिलहाल कोर्ट ने इस मामले में स्टे दिया है।
प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि राज्य सरकार द्वारा उच्च न्यायलय में मजबूत पैरवी कर ग्रामीण जनों को राहत प्रदान करावे। देवासी ने बताया कि यह केवल ओडवाडा का विषय नहीं बल्कि पूरे प्रदेश सहित देश का विषय है,आबादी तीव्र गति से बढ़ रही है,आबादी भूमि कम पड़ने पर ख़ाली पड़ी ओरण व गोचर भूमि पर रहवासी पक्के मकान का निर्माण किया जा रहा है।भविष्य में ओड़वाडा जैसी घटना की पुनरावर्ति न हो,इसके लिए राज्य सरकार को उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर स्थायी समाधान के संबंध में ठोस कदम उठाने चाहिए।
प्रदेश मंत्री देवासी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस मामले के स्थायी समाधान के हेतु चाहे राज्य सरकार द्वारा विधेयक पारित कर क़ानून बनाना पड़े या प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर केंद्र सरकार के संज्ञान में लाये ताकि प्रदेश सहित देश भर में स्थायी समाधान हो।