रानीवाड़ा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल विगत दो दिवस से दिल्ली प्रवास पर हैं। देवल ने बुधवार को एनडीए की ओर से उप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए गए राजस्थान के झुंझुनू जिले के मूल निवासी एवं पष्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की और उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की बधाई दी।
देवल ने कहा कि वीर भूमि राजस्थान के किसान परिवार में जन्में किसान पुत्र, सरल एवं सौम्य स्वभाव के धनी, उच्च शिक्षित तथा संविधान और कानून के जानकार जगदीप धनखड़ के उप राष्ट्रपति पद के रूप में निर्वाचित होने से निष्चित रूप से भारतीय लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।
धनखड़ को उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए देवल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृृत्व ने हमेशा सभी वर्गों एवं धर्मों का सम्मान किया है। इससे पूर्व राष्ट्रपति के रूप में भारत रत्न डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम, वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार श्रीमती द्रोपदी मुर्मु एवं उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का देश के सर्वोच्च सैंवधानिक पदों तक पहुंचना भारतीय राजनीति के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया है और राजस्थान के लिए तो विषेष खुशी का क्षण है कि संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा का नेतृृत्व राजस्थान के सपूतों द्वारा किया जाएगा, ये भी राजस्थान के इतिहास में पहली बार होगा।
पहले लोकसभा अध्यक्ष के रूप में ओम बिरला और अब उप राष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति के रूप में धनखड़ को उम्मीदवार बनाकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृृत्व ने निश्चित रूप से राजस्थान और राजस्थानियों का मान-सम्मान बढ़ाया है इसके लिए हमारे राष्ट्रीय नेतृृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताना जरूरी है।
साथ ही किसान मोर्चा राजस्थान का प्रदेश प्रभारी होने के नाते किसान परिवार से आने वाले जगदीप धनखड को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की बधाई देता हूँ और उनकी जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूँ। इसके बाद देवल ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय न्याय एवं कानून मंत्री किरिन रिजीजू से भी मुलाकात की।