देवझूलनी एकादशी पर भक्तों ने की जयजयकार, देखो-देखो ठाकुरजी निकले पालकी में होकर सवार, शहर के विभिन्न मंदिरों से निकली राम रेवाडिय़ां
बडगांव। भक्तों के भजन और ठाकुरजी की जयजयकार से बडगांव कस्बे में माहौल धर्ममयी रहा। भजनों के सुर और ढोल नगाड़ों की ध्वनियां रहरहकर भक्ति भावों से सराबोर करती नजर आईं। यह नजारा था सोमवार को देव झूलनी एकादशी के मौके पर बडगांव के ठाकुर द्वारा मंदिर के ठाकुरजी भगवान व बाबा रामदेव मंदिर धामसीन रोड बडगांव के मंदिरों से निकाली गई रामरेवाडिया।
जहां धर्म और पराक्रम का अनूठा संगम देखने को मिला। एक ओर जहां घर के बड़े बुजुर्ग भक्ति में लीन दिखे, वहीं युवाओं के अद्भुत करतबों को देखने वालों को दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर कर दिया। इससे पहले सुबह से ही गर्मी रही।
श्रद्धालु रामरेवाडिय़ों के दर्शन और ठाकुरजी के चरण वंदन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु व व्यपारी एवं महिलाएं। बरसों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते रामरेवाडिय़ां निर्धारित मार्गों से होते हुए बडगांव के ठाकुर रावत महेंद्र सिंह देवड़ा एवं कुँवर मानवेन्द्र देव देवड़ा, उपसरपंच कुँवर इक्ष्वाकुदेव देवड़ा बडगांव के ठिकाने पर पहुंची जहां पर आरती व पूजा अर्चना के बाद रेवाडिय़ां मदिरों की ओर रवाना हो गईं।
रामरेवाड़ी में समस्त व्यपारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर के भाग लिया और वही मेघवाल समाज की ओर से भी बाबा रामदेवजी की रेवाड़ी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के श्रद्धालु उपस्थित थे और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किशोर सिंह चौकी इंचार्ज, राम किशन कांस्टेबल बडगांव सहित रानीवाड़ा पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा।
वही इस मौके पर पुजारी बंशी दास, विष्णुदास, भरत दास सुरेश दास वैष्णव, दीपक जोशी, सुरेश कामदार, किरण सोनी, हरेश लोहार, विक्रम लखारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।