जिला कलक्टर डॉ. निशांत जैन ने करड़ा शिविर का किया अवलोकन, एसडीएम चौहान के कार्यो की सराहना, भंवराराम को खातेदारी हक का दिया आदेश, कैम्प के दरम्यिान विधायक नारायणसिंह देवल और पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने किया अवलोकन, ग्रामीण मस्त प्रशासन एक्टिव मोड पर, ग्रामीणों को मिली मंहगाई से राहत, रिकार्ड 3245 का हुआ पंजियन
रानीवाड़ा। राजस्थान सरकार की ओर से जनता को महंगाई से राहत प्रदान करने व सरकारी विभागों से जुड़े जनता के कार्यों को उसके द्वार पर जाकर करने की मंशा के साथ शुरू किए गए प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत शिविर के तहत उपखंड रानीवाड़ा के ग्राम पंचायत करडा के दो दिवसीय शिविर का आज समापन हुआ।
एसडीएम कुसुमलता चौहान ने बताया कि सरकार की ओर से जनता को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए प्रारंभ की गई 10 योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शिविर के दो दिवस में 3245 जन आधार धारकों का लाभ प्राप्ति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर के द्वितीय दिन जिला कलेक्टर निशांत जैन ने निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। जिन्हें विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। जनता से अपील की गई कि वह अधिक से अधिक इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। साथ ही सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने दो दिवस तक शिविर में उपस्थित रहकर ग्रामीण जनों के परिवादो का निस्तारण किया गया।
शिविर प्रभारी श्रीमती कुसुम लता चौहान उपखंड अधिकारी रानीवाड़ा ने बताया कि यदि कोई पात्र परिवार किसी कारणवश राज्य सरकार की महंगाई राहत की योजनाओं में पंजीकरण करवाने से शेष रह गया हो तो वह करडा में संचालित स्थाई महंगाई राहत कैंप या अपने पड़ोस की ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ प्राप्त कर सकेगा।
भंवराराम को मिला खातेदारी का हक, खुशी के चलते बोला, घर बैठे गंगाजी नहाए
करडा निवासी भंवराराम पुत्र किस्तुराराम जाति भील, जिनकी 5.62 हैक्टेयर पैतृक कृषि भूमि गांव करड़ा में स्थित है। सन 2019 में भंवराराम के पिताजी की मृत्यु होने के पश्चात उनके नाम दर्ज कृषि भूमि में नामांतरणकरण के समय पांच भाइयों में से भंवरा राम का नाम खातेदारी में दर्ज होने से वंचित रह गया था। आज के शिविर में भंवराराम दस्तावेजों के साथ शिविर प्रभारी श्रीमती कुसुमलता चौहान के सामने उपस्थित हुआ। अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर उपखंड अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार रामलाल को निर्देश प्रदान किए की प्रकरण का आज ही निस्तारण करने की कोशिश की करे। तहसीलदार द्वारा दस्तावेज तैयार करवा कर हाथोंहाथ कार्यवाही करते हुए 5.62 हेक्टर में भंवराराम के नाम 1/ 5 हिस्सा दर्ज करने की कार्यवाही की गई। शिविर निरीक्षण के लिए आए जिला कलेक्टर निशांत जैन के हाथों जब भंवरा राम को कृषि भूमि के खातेदारी हक के दस्तावेज प्रदान किए तो उसने प्रशासन को धन्यवाद प्रदान किया।
त्वरित प्राप्त हुई चिकित्सा सेवा
गांव करड़ा मैं आयोजित शिविर के दौरान हीं करडा निवासी मुकेश कुमार पुत्र मसरा राम रावणा राजपूत ने शिविर में उपस्थित डॉ महेश कुमार शिंदे, उपनिदेशक एवं सीनियर वेटरनरी ऑफिसर पशुपालन विभाग को सूचना दी कि उसकी गर्भवती गाय बीमार है। जिस पर डॉ शिंदे ने अपने चिकित्सकों के साथ स्वयं पहुंचकर गाय का उपचार किया एवं कठिन प्रसव करवाया। पशुपालक मुकेशकुमार ने तुरंत मिली इस चिकित्सा सेवा पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं आभार प्रकट किया।