जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर/मोदरान। जोधपुर मंडल के समदड़ी भीलडी रेल मार्ग पर स्थित जालोर जिला यात्री गाड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हिराचंद भंडारी ने बाड़मेर व जालोर जिले से दक्षिण भारत के कई शहरों से सीधी यात्री गाड़ी चलाने के लिए ज्ञापन भेजा है।
जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि देश आजाद हुए 75 साल बीत गए लेकिन हमारे राजस्थान के जालोर व बाडमेर जिले से सीधी व नियमित ट्रेन एक भी नहीं चल रही हैं जिसको लेकर क्षेत्र के कई यात्री संघटन व ग्रामीणों मे भारी जन आक्रोश है। उन्होंने पत्र में बताया कि समदड़ी भीलडी बाडमेर मीटर गेज से ब्राडगेज आमान परिवर्तन के करीब 15 साल बीत जाने के बाद भी जोधपुर मण्डल के समदडी-भीलडी होकर हैदराबाद, विजयवाडा, चैन्नई, मदुराई व कन्याकुमारी तक एक भी सीधी रेल सेवा नही होने से लाखो प्रवासी यात्रीयो को अपने गृह जिले में आने-जाने में भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है।
विभीन्न संघटनों, प्रवासीयो एवं मारवाडीयो द्वारा लम्बे समय से इस रूट पर यात्री ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक एक भी नियमित रेल सेवा शुरू नहीं होने से प्रवासी एवं मारवाड के लोगों में भारी जन आक्रोश है।
श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिति के मिडिया प्रभारी जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान ने बताया कि देश की आजादी के बाद भी अभी तक समदडी-भीलडी खण्ड को दक्षिण भारत के हैदराबाद, चैन्नई, मदुराई व कन्याकुमारी हेतु सीधी ट्रेन नहीं मिलने से जिस वजह से यात्रियों को अपने गृह जिले में आने जाने के लिए भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।
राजस्थान मिलाप रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष भवानी सिंह जे मोधरान ने बताया कि रेलवे द्वारा समदडी-भीलडी खण्ड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों व आम जन ने बताया कि अब सीधी ट्रेन नही मिली तो बड़ा जन आन्दोलन होगा जिसकी पुरी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन व भारत सरकार की होगी।
विभीन्न यात्री संघटनों की मांग है कि समदडी-भीलडी खण्ड पर प्रतिदिन सुबह व शाम दो ट्रेनो को बाड़मेर या जोधपुर से कन्याकुमारी तक वाया हैदराबाद, विजयवाडा,चैन्नई,मदुराई होकर चलाई जायें। इस रूट पर सीधी रेल सेवा चलाने से रेलवे को भारी राजस्व की प्राप्ती होगी एवं यात्रीयो को आवागमन में बहुत सुगम सुविधा मिलेगी।
इस सम्बन्ध में यात्री गाड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महोदयजी, भारत सरकार, नई दिल्ली,माननीय जनरल मेनेजर (रेल्वे) अभीतामजी जयपुर व माननीय डिविजनल रेल मेनेजर पंकज कुमार सिंह (रेल्वे) जोधपुर को पत्र लिखकर मांग की है
उन्होंने एक पत्र में जोधपुर भगत की कोठी से दादर को जाने वाली त्री साप्ताहिक ट्रेन नंबर 14807/14808 का मोदरान, मोकलसर व वसई रोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए ठहराव करवाने के लिए भी मांग की है।