रानीवाड़ा के पास करड़ा में डे नाईट की क्रिकेट प्रतियोगिता का 22 से 26 तक आयोजन होगा। करड़ा क्रिकेट लवर्स ग्रुप की ओर से आयोजित होने वाली इस प्रयितोगिता में लाखों के रूप्यों के ईनाम रखे गए हे। आयोजन सरकारी हाई स्कूल के मैदान में किया जाएगा। प्लेयर्स की सुविधा के लिए हैवी लाईट की सुविधा करवाई गई है। आज इस प्रतियोगिता का ऑनलाईन ट्रायल सम्पन्न हुआ।
क्रिकेटप्रेमी जेताराम देवासी ने जानकारी दी कि गत साल भी इसी तरह की क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार और सफल आयोजन खेलप्रमियों की ओर से किया गया था। इसी तर्ज पर 22 दिसंबर से चार दिवसीय प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को 51 हजार और उप विजेता टीम को 25 हजार ईनाम देने का प्रावधान रखा गया हे। इसी तरह, मैन ऑफ द सीरीज को ट्रॉफी और 11 सौ रूपए दिए जाऐंगे। टीम का प्रवेश शुल्क 35 सौ रखा गया है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के लिए कुछ शर्ते तय की गई है। जिसमें जालौर व सांचौर जिले के खिलाड़ियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक टीम में ग्राम पंचायत के न्युनतम 7 खिलाड़ी तथा 4 खिलाड़ी भाग ले सकते है। नगरपालिका क्षेत्र से दो वार्ड को मिलाकर 1 टीम बना सकते है। यदि किसी भी टीम में फर्जी खिलाड़ी पाया जाता हैं तो उस टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।
क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रुप मैच 8-8 ऑवर तथा सेमीफाइनल व फाइनल मैच 10 ऑवर व 12 ऑवर का खेला जाएगा। प्रत्येक मैच नोक ऑउट पद्धति पर खेला जाएगा। सभी मैच निव्या बॉल से सिमेन्ट पिच पर खेले जाएंगे। पगबाधा आउट के अलावा सभी नियम लागू होंगे। इसमें कुल 32 टीमो की एंट्री ली जाएगी। मैचों की ऑनलाईन ट्राई 21 दिसम्बर को आज हुई।